जनवरी 2021

 -वार्ड नंबर-1 से दावेदारी कर रहे हैं संजय कटियार

-कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड के कई गांवों में घूमें संजय

 


Raja Katiyar

Uttar Pradesh 2021: पंचायत चुनाव के मद्देनजर Apna Dal ने अभी से कमर कस ली है। संगठन के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ संभावित प्रत्याशी डोर-टू-डोर अभी से संपर्क कर रहे हैं। Kannauj के वार्ड नंबर-1 से प्रत्याशिता का दावा ठोंक रहे संजय कटियार ने अभी से चुनाव प्रचार में ताकत झोंकनी शुरु कर दी है।

Sunday को Sanjay Katiyar मोचीपुर तेरामल्लू दाई पुर सहित वार्ड नंबर एक के कई गांवों में जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान तमाम ग्रामीणों को उन्होंने पार्टी से जोड़ते हुए सदस्यता भी दिलाई।

इस मौके पर Apna Dal के प्रदेश सचिव (युवा मंच) दिग्विजय कटियार, जिला कोषध्यक्ष प्रदीप कटियार, मनीष कश्यप जिला सचिव युवा मंच, खुश नूर अहमद और ऋषभ दुबे भी मौजूद रहे।

 -कान्यकुब्ज पत्रकार समिति का वार्षिक चुनाव सम्पन्न

-अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

 

Raja Katiyar

कान्यकुब्ज पत्रकार समिति (District Press Club) के चुनाव में प्रेसीडेंट पद पर योगेंद्र बघेल, जनरल सेकेट्री के पद पर शुभम कटियार (राजा) निर्विरोध निर्वाचित हो गए। नीरज गुप्ता को निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव जीते प्रत्याशियों को जनपद के पत्रकारों ने बधाई दी है।  

इत्रनगरी Kannauj में कान्यकुब्ज पत्रकार समिति का वार्षिक चुनाव Sunday को सम्पन्न हुआ। चुनाव में अध्यक्ष पद पर योगेन्द्र बघेल, महामंत्री पद के लिए शुभम कटियार व कोषाध्यक्ष पद के लिए नीरज गुप्ता ने नामांकन किया था। चुनाव कमेटी ने तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उक्त तीनों उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। 

इस दौरान प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अरुण तिवारी, महामंत्री मनोज शुक्ला और चुनाव अधिकारी अनिल दिवेदी व शुभेंदु दुबे ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपा। निवर्तमान अध्यक्ष प्रशांत यादव, वरिष्ठ पत्रकार तारिक इक़बाल, सी.पी सिंह , हीरेंद्र मिश्र , लोकेश दुबे ने पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। 


इस दौरान शैलेंद्र सिंह चौहान, सोनू मिश्रा, श्वेतांक अरुण तिवारी, शैलेंद्र सिंह चौहान, मोहित मिश्र, अमित कुशवाहा, प्रदीप त्रिवेदी, अंकित शुक्ल दर्शन राजपूत शिवा पटेल समेत अन्य मौजूद रहे।

-कार्यकर्ताओं की भीड़ से भर गया Kanpur का Tilak Hall  

-51 किलो की माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने दिया प्रतीक चिन्ह

-Congress संगठन को परिवार की तरह चलाया : सरदार कुलदीप सिंह


Yogesh Tripathi

Kanpur Congress के Ex.President हर प्रकाश अग्निहोत्री के सम्मान समारोह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सैलाब Tilak Hall में उमड़ पड़ा। अपने स्नेहिल नेता के सम्मान में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। 51 किलोग्राम की माला पहनाकर शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर Har Prakash Agnihotri का स्वागत किया। 

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर दत्त मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान समारोह में पहुंचे कैंट से MLA सोहेल अंसारी ने कहा कि Har Prakash जमीन से जुड़े कांग्रेस के संघर्षशील नेता हैं। उन्होंने तमाम पदों पर काम करते हुए संगठन को नई दिशा और ऊंचाई दी। श्रीअग्निहोत्री कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने मे सफल रहे। उन्होंने कहा कि हरप्रकाश अग्निहोत्री का सम्मान कांग्रेस के एक जांबाज सिपाही का सम्मान है। 

पूर्व विधायक सरदार कुलदीप सिंह ने कहा कि "Har Prakash के सम्मान में आज तिलक हाल की यह एतिहासिक भीड़ यह बता रही है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता उनसे कितना अधिक प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी एक वजह यह भी है कि श्री अग्निहोत्री ने पार्टी संगठन को परिवार की तरह चलाया और हर नेता और कार्यकर्ता को बराबर स्नेहा व सम्मान दिया"।

Congress (North) के प्रेसीडेंट नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि मैंने  हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कार्य किया है। मैं उनकी संगठन क्षमता, पार्टी के प्रति निष्ठा, कर्तव्य परायणता और नेतृत्व के प्रति समर्पण जानता हूँ। जिसका कायल मैं सदैव रहूंगा। नौशाद आलम ने कहा कि मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। जिसका बेहतर उपयोग संगठन चलाने मे करूंगा"। 


 

सम्मान समारोह के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर प्रकाश अग्निहोत्री को 51 किलोग्राम की माला पहनाकर स्वागत किया। तिलक हॉल पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तमाम प्रतीक चिन्ह, शाल, प्रशस्ति पत्र, दुशाला ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित करते रहे। समारोह का संयोजन व संचालन वरिष्ठ नेता के.के तिवारी ने किया।

प्रमुख रूप से PCC सदस्य संदीप शुक्ला, दक्षिण जिलाध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित, अंशु तिवारी, अब्दुल मन्नान, निजामुद्दीन खा, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, नीतम सचान, महेंद्र त्रिपाठी पूत्तू, विमल तिवारी, राजेश दिवेदी, रबीन्द्र शुक्ला, डॉ रमा शुक्ला, ममता तिवारी, सरिता सिंह, कसीफ बटू , सतीश दीक्षित, दिलीप शुक्ला, गुलाब कोरी, रामनारायण जैस, नूर आलम, सादाब आलम, अमीम खां, बृजभान राय आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

-Puneet Raj Sharma फिर बने Kanpur के जिलाध्यक्ष 

-जिला पंचायत सदस्य सचिन तिवारी बने ग्रामीण के अध्यक्ष

-IYC के नेशनल प्रेसीडेंट बी.वी श्रीनिवास की संस्तुति पर मनोनयन

-UP (East) PYC प्रेसीडेंट कनिष्क पांडेय ने जारी की सूची

 

Gaurav Pandey (South) President

Yogesh Tripathi

Uttar Pradesh में 2022 विधान सभा चुनाव के मद्देनजर Congress अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। Kanpur में दो नगर अध्यक्ष बनाने के बाद अब Congress के यूथ फ्रंटल Indian Youth Congress (IYC) के निर्देश पर PYC ने शहर में दो प्रेसीडेंट के नामों का ऐलान कर दिया। Gaurav Pandey को South और Ashish Shrivastva को (North) की कमान दी गई है। Puneet Raj Sharma पर एक बार फिर हाईकमान ने विश्वास जताते हुए उन्हें कानपुर का जिलाध्यक्ष बनाया है। UP (East) PYC प्रेसीडेंट कनिष्क पांडेय ने 27 शहर अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है। 

 

Ashish Shrivastva (North) President

South के अध्यक्ष बने गौरव पांडेय करीब एक दशक से कांग्रेस के सक्रिय सदस्य हैं। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष रह चुके गौरव पांडेय प्रदेश में महासचिव भी रहे हैं। पार्षदी का चुनाव महज कुछ वोटों से हारने वाले गौरव दक्षिण के कर्रही एरिया में रहते हैं। गौरव सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक्टिव रहते हैं। शायद यही वजह है कि उनके कंधों पर यह जिम्मेदारी दी गई। वहीं, North के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव भी लंबे समय से कांग्रेस के सक्रिय सदस्य हैं। आशीष भी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। 

 

Puneet Raj Sharma (District Head) Kanpur

सूत्रों की मानें तो दोनों अध्यक्ष जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा की देखरेख में कार्य करेंगे। हाईकमान ने पुनीत को फिर से जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस हाईकमान शहर में दो अध्यक्षों को मनोनीत किया है। माना जा रहा है कि अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए बीजेपी की तर्ज पर हाईकमान ने यह फैसला लिया है। 



-बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी सवारियों से भरी बस

-नानपुर के पास कोहरे की वजह से ट्रक और टैंकर से भिड़ंत

-डीएम और एसएसपी फोर्स के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे

-सीएम ने दुःख जताते हुए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया

 


Yogesh Tripathi

Uttar Pradesh के Moradabad-Agra Highway पर शनिवार सुबह सवारियों से भरी तेज रफ्तार प्राइवेट बस ट्रक और टैंकर से जा भिड़ी। इस भीषण Accident में 10 लोगों की मौत हो गई। करीब 15 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। UPCM Yogiadityanath ने हादसे पर दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

 


Police के मुताबिक दुर्घटना ओवरटेक करने की वजह से हुई। प्राइवेट बस में सवारियों को लेकर ड्राइवर बिलारी से मुरादाबाद आ रहा था। नानपुर के पास चालक ने ओवरटेक किया लेकिन घने कोहरे की वजह से बस ट्रक और टैंकर से जा भिड़ी। बस के एक बड़े भाग का परखच्चा उड़ गया। Accident के बाद चीख-पुकार मची तो राहगीर और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। सूचना पर DM & SSP भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में घायलों को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

 


UPCM ने किया मुआवजे का ऐलान

Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुःख जताते हुए मुरादाबाद के अफसरों से जानकारी ली। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान किए जाने का निर्देश मातहतों को दिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।

 

Accident में इन लोगों की हुई मौत

 

1. कमरुद्दीन पुत्र रफीउद्दीन 36 निवासी जुम्मा ढकिया कुंदरकी

2. फिरोज पुत्र बब्बन 35 निवासी टेंट बाजार करबला कुंदरकी

3. गुलाम मोहम्मद पुत्र मेंहदी हसन 30 निवासी टंकी के पास कुंदरकी

4. रिजवान पुत्र आशक हुसैन 35 निवासी कायस्थान मोहल्ला कुंदरकी

5- जितेंद्र 24 पुत्र महेश गोविंद नगर कटघर

6- रिजवान 20 पुत्र सद्दन निवासी कायस्थान कुंदरकी

7- बस चालक-करन सिंह 40 बुद्धिसेन सफीलपुर बिलारी

8- क्लीनर -विशाल पुत्र मुकेश सुलडी समशाबाद फर्रुखाबाद

9- अशोक 32 पुत्र रामसरन निवासी पीपली बिलारी

10-राजवीर पुत्र लाखन तेवर पट्टी उर्फ काजीपुरा कुंदरकी

-सौरिख के पास शनिवार सुबह भीषण Accident

-आगे जा रहे ट्रक से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार

-दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे कार सवार लोग

-घने कोहरे की वजह से हो गया Accident

 


Raja Katiyar

Uttar Pradesh के Kannauj जनपद में शनिवार सुबह घने कोहरे की वजह से Agra-Lucknow Expressway पर भीषण Accident हो गया। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। Police के मुताबिक मरने वालों में दो Lucknow और एक प्रतापगढ़ जनपद के निवासी थे। सभी दिल्ली से वापस लखनऊ जा रहे थे। 

कार सवार चार लोग Delhi में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर कार से Lucknow जा रहे थे। शनिवार अलसुबह Kannauj के सौरिख के पास Agra-Lucknow Expressway वे पर कोहरे में तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।

Accident में कार सवार अजीत सिंह (40) पुत्र राजकुमार निवासी अर्जुनगंज लखनऊ, पंकज सिंह (30) पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह निवासी शिव नगर कॉलोनी प्रतापगढ़, मनीष वर्मा (40) पुत्र पी.के वर्मा निवासी अलीगंज लखनऊ और कंचन सिंह पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी सूरजदीप कांप्लेक्स लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया। 

सूचना पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह यादव अपने साथियों की मदद से कार की खिड़की को काटने के बाद घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर सैफई भेजा गया। रास्ते में अजीत सिंह, पंकज सिंह और मनीष वर्मा की मौत हो गई। कंचन सिंह की हालत नाजुक बनी है। उनका उपचार इटावा सैफई अस्पताल में चल रहा है। 


-मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है ठेकेदार

-नौबस्ता पुलिस ने ठेकेदार पति के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट


 

Yogesh Tripathi

Kanpur के South City स्थित Naubasta थाना क्षेत्र में एक दबंग ठेकेदार ने अपनी पत्नी और साले का अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि मुकदमा वापस लेने के लिए आरोपी पिछले कई महीने से दबाव बना रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ FIR रजिस्टर्ड कर उसकी तलाश में दबिश दे रही है।


नौबस्ता के उस्मानपुर चौकी क्षेत्र के केशव नगर की रहने वाली पीड़िता रुचि कपलिश ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि तीन दिन पहले वह पार्क के पास मॉर्निंग वॉक कर रही थीं। तभी उनके पति रिपिन कपलिश अपने कई साथियों के साथ पहुंचे। उन्होंने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। आरोप है कि मुकदमा वापस न लेने पर उन्होंने मुकदमें में पैरवी कर रहे उनके भाई सोनू समेत अपहरण की धमकी दी। आरोप है कि पति ने चेहरे पर तेजाब भी फेंकवाने की धमकी दी। इसके बाद वह साथियों के साथ चले गए। 


इसके बाद पीड़िता ने नौबस्ता थाने में पति के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस के मुताबिक पीड़िता का पति से घरेलू विवाद चल रहा है। पीड़िता ने पहले से ही पति पर कई मुकदमें दर्ज करवा रखे हैं। जिसमें कोर्ट से समन जारी हुए हैं। धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

-Bidhnu के गोपाल नगर में सनसनीखेज वारदात से हड़कंप

-थोड़ी देर पहले दूध लेने के लिए निकले थे महिला के शिक्षक पति

-डॉग स्कवॉयड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ पहुंची पुलिस

-पति के वापस पहुंचने पर खून से लथपथ मिला घर के अंदर शव

 


Yogesh Tripathi

Kanpur के बिधनू थाना एरिया स्थित न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र के गोपाल नगर में फ्राइ-डे की सुबह शिक्षक की पत्नी का कातिलों ने बेरहमी से Murder कर दिया। वारदात से थोड़ी देर पहले महिला के पति दूध लेने के लिए घर से निकले थे। दूध लेकर जब वह घर पहुंचे तो अंदर पत्नी की खून से लथपथ लाश मिली। सूचना पर पुलिस की फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम और डॉग स्कॉवयड का दस्ता मौका-ए-वारदात पर पहुंचा। पति ने किसी भी रंजिश से इनकार किया है। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। Police Officer’s ने सर्विलांस सेल को भी Active किया है। 

श्रवण कुमार शुक्ला (मृतका के पति)

Gopal Nagar निवासी श्रवण शुक्ला एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। बकौल श्रवण कुमार फ्राइ-डे की सुबह 7 बजे वह रोज की तरह चट्टे से दूध लेने के लिए घर से निकले। पत्नी Madhu Shukla (45) घर के अंदर साफ-सफाई कर  रही थीं। दूध लेकर जब श्रवण कुमार वापस लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा खुला था। कमरा खुलवाने के लिए श्रवण कुमार ने कई बार आवाज दी लेकिन अंदर से पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया। 

 


इसके बाद श्रवण शुक्ला पड़ोस में रहने वाली बुआ रमा त्रिवेदी के घर पहुंचे। पड़ोसी हरदेव प्रसाद गुप्ता की छत से वह अपने छत पर पहुंचे। नीचे उतरे तो दरवाजा बंद मिला। खिड़की से झांकने पर उनको खून से लथपथ पत्नी की लाश दिखाई दी। कमरे का सामान चारो तरफ फैला मिला।

इस पर श्रवण शुक्ला ने सूचना Bidhanu Police Station पर दी। थोड़ी देर में बिधनू थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस की फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम और डॉग स्कवॉयड का दस्ता भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गया। पुलिस का खोजी कुत्ता काफी देर तक घर के बाहर टहला फिर थोड़ी दूरी पर जाकर रुक गया। 

Police का कहना है कि मामला काफी पेंचीदा है। हत्याकांड में बेहद करीबी का हाथ है। चाकू से महिला के शरीर पर कई प्रहार किए गए हैं। शव को कब्जे में लेकर Postmortem House भेजा गया है। सर्विलांस सेल की मदद ली जा रही है। पड़ोस में रहने वाली श्रवण की बुआ के मुताबिक मेन गेट से उन्होंने दो लोगों को भागते हुए देखा था। जिसमें एक नीले रंग की जैकेट पहने था।  

 

एयरफोर्स में है बेटा, गुजरात में तैनाती

Madhu Shukla का बेटा शुभम एयरफोर्स में कार्यरत है। वर्तमान समय में शुभम की तैनाती गुजरात में है। शुभम पत्नी और बेटे के साथ गुजरात में ही रहते हैं। जबकि मधु की बेटी श्रद्धा की शादी पांच वर्ष पहले फतेहपुर जनपद में हुई है। मधु के पति श्रवण शुक्ला के मुताबिक उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।

-Accident में महिला की मौत के बाद ग्रामीणों का "तांडव"

-आक्रोशित भीड़ ने "यमदूत" बने डंपर में लगाई आग

-उपद्रवी भीड़ का कुरियां पुलिस चौकी पर धावा, तोड़फोड़, आगजनी


Yogesh Tripathi

Kanpur के बिधनू थाना एरिया में "यमदूत" बने डंपर ने एक महिला की जान ले ली। डंपर की टक्कर के बाद महिला पहिए के नीचे आई और उसकी मौत हो गई। Accident में महिला की मौत से आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आई। भीड़ ने पथराव कर डंपर में आग लगा दी। इसके बाद उग्र भीड़ ने बिधनू थाने की कुरियां चौकी में धावा बोल दिया। 


 

हिंसक भीड़ ने कुरियां पुलिस चौकी में जमकर उत्पात मचाया। पथराव कर चौकी में आगजनी कर दी। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस चौकी में मौजूद पुलिस फोर्स पर भी हमला किया। भीड़ को बेकाबू होते देख कई पुलिस कर्मी चौकी छोड़कर भाग निकले। दरोगा समेत कुछ पुलिस वालों को चोटें आईं हैं। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स के साथ Police के Officer's मौका-ए-वारदात के लिए रवाना हो चुके हैं। समाचार लिखे जाने तक बवाल जारी है। 

कोरिया चौकी के गुरुवा खेड़ा गांव के पास रेलवे कॉरीडोर निर्माण के लिए डीएफसी कंपनी के डंपर मिट्टी ने गुरुवार शाम गुरुवा खेड़ा गांव में मायादेवी (45) को टक्कर मार दी। मायादेवी कोयला नगर निवासी अपने रिश्तेदार के घर से वापस गांव जा रही थीं। इस बीच पिपरगंवा गांव के पास कारिडोर के लिए मिट्टी लेकर जा रहे डंपरों में एक ने मायादेवी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह पहिए के नीचे आ गईं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर गांव के ग्रामीणों को मिली तो सभी मौके पर पहुंच गए। भीड़ ने डंपर में आग लगा दी।

बताया जा रहा है कि सूचना के काफी देर बाद तक पुलिस नहीं पहुंची। जिसकी वजह से ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया। आक्रोशित ग्रामीण कुरियां पुलिस चौकी पहुंच गए और पुलिस चौकी में पथराव कर तोड़फोड़ शुरु कर दी। पुलिस कर्मी जब तक संभलते ग्रामीणों ने चौकी में आग लगा दी। समाचार लिखे जाने तक घाटमपुर सर्किल के थानों की फोर्स मौके पर मौजूद थी। 

SP (RA) ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि Accident पुलिस चौकी के पास हुआ। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। डंपर रेलवे के सरकारी कार्य मे लगा है। ग्रामीणों ने तीन डंपर में आग लगाई। उसके बाद पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर सरकारी कार्य में बाधा डाला। एसपी का कहना है कि उपद्रवी लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी की जाएगी। 


UPDATE--NEWS

-BJP नेता पर कब्रिस्तान की भूमि कब्जाने का आरोप

-Kanpur Dehat के मूसानगर थाना एरिया में सनसनीखेज घटना

-लपटों में घिरे परिवार को बचाने में पुलिस का जवान भी झुलसा

-पुलिस के आला अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे

-घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया

 

Yogesh Tripathi

Uttar Pradesh के Kanpur Dehat जनपद स्थित मूसानगर थाना एरिया में एक युवक ने केरोसिन छिड़क परिवार समेत आत्मदाह करने का प्रयास किया। लपटों में युवक की पत्नी और बच्चों समेत 8 लोग झुलस गए। लपटों में घिरे परिवार को बचाने की कोशिश में UP Police का कांस्टेबल भी झुलस गया। सभी को उपचार के लिए Kanpur Dehat स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस और प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। परिवार समेत आत्मदाह का प्रयास करने वाले गुलफाम ने BJP नेता विजय सोनी पर कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य करवाने का संगीन आरोप लगाया है। SP (Kanpur Dehat) केशव कुमार चौधरी ने कहा कि Law & Order पूरी तरह से कंट्रोल में है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। 

मूसानगर थाना एरिया स्थित मां मुक्तेश्वरी मंदिर के पास BJP नेता ने भूमि खरीदी है। विजय सोनी भूमि पर अपना निर्माण कार्य करवा रहे हैं। पड़ोस में रहने वाले गुलफाम का आरोप है कि दो बीघा खरीदने के बाद बीजेपी नेता कब्रिस्तान की भूमि पर भी कब्जा कर रहे हैं। Viral Video में गुलफाम ने बीजेपी नेता के साथ पुलिस और प्रशासनिक अफसरों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। गुलफाम का कहना है कि वह कब्रिस्तान की देखरेख करता है।

SP (Kanpur Dehat) का कहना है कि गुरुवार सुबह गुलफाम ने पहले शटरिंग में आग लगाई फिर केरोसिन छिड़क परिवार के साथ आत्मदाह का प्रयास किया। कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार ने पूरे परिवार को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी झुलस गया। सभी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही SP केशव कुमार चौधरी, CDO सौम्या पांडेय, CO संदीप सिंह, SHO तुलसी राम पांडेय मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी अफसर जिला अस्पताल गए। 


आग की लपटों में ये लोग झुलसे

1-गुलफाम (38)

2-गुलफाम की पत्नी अजमेरन (35)

3-गुलफाम की बेटी महजबीं (13)

4-गुलफाम का बेटा अतीक (10) 

5-बेटा मसीहा (8)

6-बेटी चांदतारा (5)

7-बेटी मोहिना (7)

8-कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार

-घरेलू विवाद में पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया

-बेटे की रिहाई के लिए गिड़गिड़ा रहा था बुजुर्ग

-पुलिस ने युवक को जेल भेजा तो सदमा बर्दाश्त न कर सका बुजुर्ग

-MLA Abhijeet Singh Sanga भी पहुंचे साढ़ थाने

Yogesh Tripathi

Kanpur के घाटमपुर सर्किल स्थित साढ़ थाना एरिया में बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर फूटा। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर रमईपुर-साढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। सैकड़ों की संख्या में नारेबाजी करते हुए ग्रामीण साढ़ थाने पहुंच गए। थाना परिसर में ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए तो मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। कंट्रोल रूम को सूचना मिली तो आसपास के थानों की फोर्स को मौके पर रवाना किया गया। Ghatampur (CO) रवि कुमार फोर्स के साथ साढ़ थाने पहुंचे। MLA Abhjeet Singh Sanga को खबर मिली तो वह भी पहुंच गए। विधायक ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया तो भीड़ शांत हुई। 

मामला Kanpur के साढ़ थाना एरिया के जरसरा गांव का है। जरसरा की निवर्तमान प्रधान निशा पासवान ने मंगलवार को कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि उनके पति सुरेंद्र मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे हैं। इस पर साढ़ थाने के दरोगा ब्रजमोहन पाल पहुंचे। दरोगा ने सुरेंद्र को हिरासत में ले लिया और थाने ले आए। पुलिस ने रात भर सुरेंद्र को थाने में रखा। 

बुधवार सुबह नरेंद्र के बुजुर्ग पिता सुखराम (65) बहू निशा के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद शांतिभंग की आशंका में सुरेंद्र का चालान काट दिया। दोपहर बाद सुरेंद्र को नरवल तहसील से जमानत मिली लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सदमें में सुरेंद्र के पिता सुखराम की मौत हो गई। 

गुरुवार सुबह ग्रामीणों की भीड़ जरसरा गांव में एकत्र हुई। नारेबाजी करते हुए ग्रामीण साढ़ थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को थाने के बाहर रखकर रमईपुर-साढ़ मार्ग को बाधित कर जाम लगा दिया। 

कंट्रोलरूम की सूचना के बाद Ghatampur (CO) रवि कुमार फोर्स के साथ साढ़ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन भीड़ उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुई। थोड़ी देर में MLA Abhijeet Singh Sanga भी पहुंच गए। परिजनों की बात सुनने के बाद विधायक ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई कर मुकदमा जल्द दर्ज होने की बात कही तो आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।