-घरेलू विवाद में पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया

-बेटे की रिहाई के लिए गिड़गिड़ा रहा था बुजुर्ग

-पुलिस ने युवक को जेल भेजा तो सदमा बर्दाश्त न कर सका बुजुर्ग

-MLA Abhijeet Singh Sanga भी पहुंचे साढ़ थाने

Yogesh Tripathi

Kanpur के घाटमपुर सर्किल स्थित साढ़ थाना एरिया में बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर फूटा। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर रमईपुर-साढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। सैकड़ों की संख्या में नारेबाजी करते हुए ग्रामीण साढ़ थाने पहुंच गए। थाना परिसर में ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए तो मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। कंट्रोल रूम को सूचना मिली तो आसपास के थानों की फोर्स को मौके पर रवाना किया गया। Ghatampur (CO) रवि कुमार फोर्स के साथ साढ़ थाने पहुंचे। MLA Abhjeet Singh Sanga को खबर मिली तो वह भी पहुंच गए। विधायक ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया तो भीड़ शांत हुई। 

मामला Kanpur के साढ़ थाना एरिया के जरसरा गांव का है। जरसरा की निवर्तमान प्रधान निशा पासवान ने मंगलवार को कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि उनके पति सुरेंद्र मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे हैं। इस पर साढ़ थाने के दरोगा ब्रजमोहन पाल पहुंचे। दरोगा ने सुरेंद्र को हिरासत में ले लिया और थाने ले आए। पुलिस ने रात भर सुरेंद्र को थाने में रखा। 

बुधवार सुबह नरेंद्र के बुजुर्ग पिता सुखराम (65) बहू निशा के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद शांतिभंग की आशंका में सुरेंद्र का चालान काट दिया। दोपहर बाद सुरेंद्र को नरवल तहसील से जमानत मिली लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सदमें में सुरेंद्र के पिता सुखराम की मौत हो गई। 

गुरुवार सुबह ग्रामीणों की भीड़ जरसरा गांव में एकत्र हुई। नारेबाजी करते हुए ग्रामीण साढ़ थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को थाने के बाहर रखकर रमईपुर-साढ़ मार्ग को बाधित कर जाम लगा दिया। 

कंट्रोलरूम की सूचना के बाद Ghatampur (CO) रवि कुमार फोर्स के साथ साढ़ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन भीड़ उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुई। थोड़ी देर में MLA Abhijeet Singh Sanga भी पहुंच गए। परिजनों की बात सुनने के बाद विधायक ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई कर मुकदमा जल्द दर्ज होने की बात कही तो आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।

 

 

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: