-BJP नेता पर कब्रिस्तान की भूमि कब्जाने का आरोप
-Kanpur Dehat के मूसानगर थाना एरिया में सनसनीखेज घटना
-लपटों में घिरे परिवार को बचाने में पुलिस का जवान भी झुलसा
-पुलिस के आला अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे
-घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh के Kanpur Dehat जनपद स्थित मूसानगर थाना एरिया में एक युवक ने केरोसिन छिड़क परिवार समेत आत्मदाह करने का प्रयास किया। लपटों में युवक की पत्नी और बच्चों समेत 8 लोग झुलस गए। लपटों में घिरे परिवार को बचाने की कोशिश में UP Police का कांस्टेबल भी झुलस गया। सभी को उपचार के लिए Kanpur Dehat स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस और प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। परिवार समेत आत्मदाह का प्रयास करने वाले गुलफाम ने BJP नेता विजय सोनी पर कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य करवाने का संगीन आरोप लगाया है। SP (Kanpur Dehat) केशव कुमार चौधरी ने कहा कि Law & Order पूरी तरह से कंट्रोल में है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
मूसानगर थाना एरिया स्थित मां मुक्तेश्वरी मंदिर के पास BJP नेता ने भूमि खरीदी है। विजय सोनी भूमि पर अपना निर्माण कार्य करवा रहे हैं। पड़ोस में रहने वाले गुलफाम का आरोप है कि दो बीघा खरीदने के बाद बीजेपी नेता कब्रिस्तान की भूमि पर भी कब्जा कर रहे हैं। Viral Video में गुलफाम ने बीजेपी नेता के साथ पुलिस और प्रशासनिक अफसरों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। गुलफाम का कहना है कि वह कब्रिस्तान की देखरेख करता है।
SP (Kanpur Dehat) का कहना है कि गुरुवार सुबह गुलफाम ने पहले शटरिंग में आग लगाई फिर केरोसिन छिड़क परिवार के साथ आत्मदाह का प्रयास किया। कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार ने पूरे परिवार को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी झुलस गया। सभी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही SP केशव कुमार चौधरी, CDO सौम्या पांडेय, CO संदीप सिंह, SHO तुलसी राम पांडेय मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी अफसर जिला अस्पताल गए।
आग की लपटों में ये लोग झुलसे
1-गुलफाम (38)
2-गुलफाम की पत्नी अजमेरन (35)
3-गुलफाम की बेटी महजबीं (13)
4-गुलफाम का बेटा अतीक (10)
5-बेटा मसीहा (8)
6-बेटी चांदतारा (5)
7-बेटी मोहिना (7)
8-कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार
Post A Comment:
0 comments: