• अतीक अहमद गैंग का शातिर शूटर है असद उर्फ कालिया
  • कालिया के साथ दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने किया Arrest
  • शाइस्ता परवीन का बेहद खास है कालिया, अपना बेटा मानती है परवीन
  • अतीक गैंग के लिए प्रापर्टी से जुड़े कामकाज देखता है कालिया


Yogesh Tripathi

प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद गैंग के एक शार्प शूटर असद उर्फ कालिया को Arrest कर लिया है। कालिया के सिर पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। कालिया गिरोह के प्रापर्टी से जुड़े कामकाज को संभालता है। वह अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता परवीन का दाहिना हाथ बताया जाता है। पुलिस के मुताबिक कालिया को शाइस्ता अपना छठवां बेटा मानती है। Police Officer's कालिया से पूछताछ कर तमाम जानकारियां जुटाने का प्रयास कर रही है। कालिया पर रंगदारी मांगने, धमकी देने समेत करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। कालिया को धूमनगंज और पूरामुफ्ती थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया। माना जा रहा है कि कालिया पुलिस के सामने अतीक अहमद गिरोह के प्रापर्टी से जुड़े काले कारोबार के बाबत तमाम जानकारियां देगा। 

उधर, अतीक अहमद की फरार बेगम शाइस्ता परवीन को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहें Viral हो रही हैं। इसमें शाइस्ता को हिरासत में लिए जाने से लेकर सरेंडर तक की खबरे शामिल हैं। खबर है कि कालिया की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की आधा दर्जन टीमें लगातार शाइस्ता की तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस को शक है कि शाइस्ता ने प्रयागराज जनपद में ही ठिकाना बनाकर अलग-अलग जगहों पर पनाह ले रही है। उसके साथ बुर्का पहने अन्य महिलाएं भी हैं। ताकि किसी भी पुलिसिया कार्रवाई से उसका बचाव कर सकें। 

गुड्डू मुस्लिम को लेकर भी तमाम चर्चाएं सोशल मीडिया पर वायरल हैं। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो गुड्डू मुस्लिम STF की हिरासत में है। देर-सबेर गुड्डू मुस्लिम को लेकर कोई बड़ी खबर आ सकती है। गुड्ड़ू मुस्लिम के सिर पर भी पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है। गुड्डू मुस्लिम वही है जिसने अधिवक्ता उमेशा पाल की हत्या के समय बमबाजी की थी। वहीं, STF ने अतीक के बेटे संग आडियो क्लिप वायरल होने के बाद बड़े प्रापर्टी डीलर मोहम्मद मुस्लिम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

अतीक के हत्यारों की कोर्ट ने दी पुलिस रिमांड 

प्रयागराज कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में अतीक और उसके भाई अशरफ की फिल्मी स्टाइल में हत्या करने वाले लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह को तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड (PCR) पर दिया है। करीब 100 से अधिक पुलिस कर्मियों के सुरक्षा घेरे में तीनों हत्यारोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने तीनों की रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड स्वीकृत की। बताया जा रहा है कि रिमांड पर पुलिस तीनों हत्यारोपितों से हत्याकांड की कई कड़ियों को सुलझाने की कोशिश करेगी।

 

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: