- भानु प्रताप सिंह ने 1300 वोटों की बंपर जीत दर्ज की
- जीत के जश्न में समर्थकों ने की आतिशबाजी
- लॉयर्स एसोसिएशन के अन्य पदों पर वोटों की गिनती जारी
Yogesh Tripathi
Kanpur Lawyers Association Election (2025) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और ज्वाइंट सेकेट्री पदों के परिणाम भी गुरुवार देर शाम को आ गए। रमाकांत मिश्रा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) के पद पर निर्वाचित हुए। संयुक्त मंत्री (प्रकाशन) के पद पर भानु प्रताप सिंह ने बंपर वोटों से जीत दर्ज की। भानु ने निकटम प्रत्याशी को करीब 1300 वोटों से पराजित किया। सनद रहे कि भानु प्रताप सिंह (2024) के रनर थे। अन्य पदों पर मतगणना जारी है। कुछ पदों पर शुक्रवार को गिनती की जाएगी।
वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकांत मिश्रा 1895 वोट मिले। शैलेश कुमार त्रिवेदी (951) वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे जब कि सुधीर कुमार अवस्थी 942 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जीत मिलते ही साथी अधिवक्ताओं और समर्थकों ने रमाकांत मिश्रा को बधाई दी।
संयुक्त मंत्री (प्रकाशन) के पद पर मामला मतगणना के पहले चक्र से ही एकतरफा दिखाई दे रहा था। भानु प्रताप सिंह की जीत एक घंटे में ही पक्की हो गई थी। यही वजह है कि शाम पांच बजे जब मतगणना जारी थी तो उसी बीच भानु के समर्थकों ने नारेबाजी कर आतिशबाजी शुरु कर दी। भानु को कुल 3213 वोट मिले। अभिषेक चौरसिया 1726 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। आलोक कुमार दुबे 577 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को महामंत्री और अध्यक्ष पद की मतगणना हुई थी। जिसमें राजीव यादव 311 से सुनील पांडेय को हराकर निर्वाचित हुए। सबसे अधिक हाय-तौबा अध्यक्ष पद के परिणाम को लेकर मची है। दिनेश वर्मा को एल्डर्स कमेटी ने 15 मतों से विजयी घोषित किया। कड़े मुकाबले में 15 वोट से हारने वाले राकेश सचान और उनके समर्थकों ने देर रात्रि तक जमकर हंगामा किया। गुरुवार दोपहर को एल्डर्स कमेटी के खिलाफ तमाम आरोप लगाकर राकेश सचान ने प्रोटेस्ट भी किया। राकेश सचान को पूरे दिन अधिवक्ताओं ने बधाइयां दी। नवनिर्वाचित महामंत्री राजीव यादव ने भी जीत के बाद दूसरे दिन कचहरी में समर्थकों और अधिवक्ताओं को धन्यवाद दिया।
Post A Comment:
0 comments: