-30 जून 2020 को जालौन में हुई थी युवती की शादी
-विवाह के बाद से परेशान थे प्रेमी युगल
-गांव के बाहर आम के पेड़ से लटकी मिली लाशें
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh के Kanpur Dehat स्थित भोगनीपुर कोतवाली एरिया के हांसेमऊ के पास Love Couple ने Suicide कर लिया। दोनों के शव आम के पेड़ से लटके मिले तो सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची Police ने शवों को कब्जे में लेकर Postmortem House भेजा।
भोगनीपुर कोतवाली के असेवा गांव निवासिनी आरती (22) के बहन की शादी राजपुर थाना के गुबार गांव में हुई है। आरती का बहन की ससुराल अक्सर आना-जाना था। इस दौरान गुबार गांव निवासी श्याम लाल (25) से उसके प्रेम संबंध हो गए। इसकी जनकारी परिजनों को हुई तो Lockdown के दौरान 30 जून को आरती की शादी कुठौंद जनपद जालौन में कर दी।
शादी के बाद से आरती परेशान रहने लगी। उसे पिया का घर रास नहीं आ रहा था। इधर, श्याम लाल भी प्रेमिका को न पाकर परेशान रहने लगा। कुछ दिन पहले आरती अपने मायके आई। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रेमी युगल की कई बार मुलाकातें हुईं। सोमवार को दोनों अपने घरों से लापता हो गए। सुबह दोनों के शव हांसेमऊ गांव स्थित पुतान सिंह के खेत में आम के पेड़ से लटके मिले। पुलिस के मुताबिक दोनों ने एक ही रस्सी से गले में फंदा लगाया।
प्रेमी युगल के Suicide की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे गुबार गांव निवासी नरेंद्र ने शव की शिनाख्त अपने भाई श्यामलाल के रूप में की। इस बीच आरती के परिजन भी पहुंच गए। छानबीन के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि पोस्टार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की सही वजहों का पता चल सकेगा। प्रथम दृष्ट्या दोनों ने सुसाइड किया है। दोनों के परिवारीजनों ने किसी तरह के आरोप नहीं लगाए हैं।
Post A Comment:
0 comments: