-बुधवार सुबह Court खुलने पर वारदात का पता चला
-Kotwali थाने की फोर्स मौका-ए-वारदात पर पहुंची
-फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने साक्ष्य जुटाए
-Court से मुकदमों की फाइलें चोरी होने की आशंका
-CCTV फुटेज खंगाल रही है Kanpur Police
Yogesh Tripathi
Kanpur के Chief Metropolitan Magistrate (CMM Court) का ताला तोड़कर चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे दिया। गणतंत्र दिवस पर अवकाश की वजह से बुधवार की सुबह जब Court खुली तो चोरी का पता चला। Kotwali पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची। Police फिलहाल CCTV फुटेज को खंगाल रही है। कोर्ट से कुछ फाइलों के चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। मुकदमों की कितनी फाइलें चोरी हुई हैं ? फिलहाल इसका पता अभी तक नहीं लग सका है।
मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर अवकाश की वजह से Court बुधवार सुबह खुलीं और कामकाज Start हो गया। CMM Court के कर्मचारी जब पहुंचे तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। Court के ताले टूटे पड़े मिले। चोरी की आशंका के मद्देनजर कर्मचारियों ने नजाकत इंचार्ज समेत सभी बड़े अफसरों को सूचना दी।
Court में चोरी की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं की भीड़ भी जमा हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर फोर्स के साथ पहुंचे। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों का संकलन किया। SP, CO भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस की टीम कोर्ट परिसर में लगे CCTV की फुटेज खंगाल रही है। चर्चा है कि Court से कुछ आवश्यक कागजात, फाइल या फिर मुकदमों की पत्रावली चोरी हुई है।
Korwali (SHO) संजीव कांत मिश्रा का कहना है कि CCTV में चोरी की वारदात की फुटेज मिली हैं। वारदात मंगलवार की Mid-Night की है। आरी से कुंडी काटकर चोर ने ताला हटाया और अंदर प्रवेश कर गया। वह करीब दो मिनट तक ही Court के अंदर रहा । फिलहाल अभी पुलिस को यह नहीं बताया गया है कि कितनी फाइलें गायब हैं। CCTV में कैद चोर की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। कोर्ट के कर्मचारियों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर FIR दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: