- डोर-टू-डोर Karishma Thakur के लिए वोट भी मांगेगे भूपेश बघेल
- रोड-शो को सफल बनाने के लिए करिश्मा ठाकुर ने वार्ड अध्यक्षों के साथ बनाई रणनीति
- Z श्रेणी सुरक्षा प्राप्त भूपेश बघेल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी Alert
- शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ करिश्मा ठाकुर ने गुजैनी में मीटिंग भी की
- शुक्रवार की देर रात्रि तक बर्रा के कई मोहल्लों रोड-शो कर करिश्मा ने मांगे वोट
संडे को जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता के साथ गोविंदनगर से कांग्रेस प्रत्याशी Karishma Thakur
Central Desk
Uttar Pradesh Election 2022 : गोविंदनगर विधान सभा (212) से Congress प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर के समर्थन में संडे को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव-प्रचार की कमान संभालेंगे। भूपेश बघेल Karishma Thakur के लिए रोड-शो के साथ डोर-टू-डोर सघन जनसंपर्क भी करेंगे। इसके लिए शनिवार पूरे दिन रणनीति बनाने का कार्य कांग्रेस प्रत्याशी और उनके चुनावी रणनीतिकार करते रहे। गौरतलब है कि कांग्रेस हाईकमान ने भूपेश बघेल को स्टार प्रचारक बनाया है। वह लगातार Uttar Pradesh के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए लगातार चुनावी प्रचार कर रहे हैं।
भूपेश बघेल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खुद करिश्मा ठाकुर ने शनिवार पूरे दिन बैठकर रणनीति बनाई। गुजैनी में मीटिंग के बाद करिश्मा और उनके चुनाव का संचालन कर रहे लोगों ने कांग्रेस के वार्ड अध्यक्षों के साथ भी बैठक की। ताकि भूपेश बघेल के कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। संडे को भूपेश बघेल शास्त्री नगर से रोड-शो स्टार्ट करेंगे। यह रोड-शो काली मठिया होते हुए कई मोहल्लों और क्षेत्रों में घूमेगा। इस दौरान भूपेश बघेल कुछ जगहों पर डोर-टू-डोर वोट भी मांगेगे।
शुक्रवार रात बर्रा में जनता से वोट देने की अपील करतीं Karishma Thakur |
उधर, शुक्रवार देर रात्रि तक करिश्मा ठाकुर बर्रा के कई मोहल्लों में रोड-शो कर अपने समर्थन में वोट मांगते हुए नजर आईं। देर रात्रि तक चले रोड-शो के दौरान क्षेत्र की जनता ने करिश्मा के काफिले का कई जगहों पर रोक कर स्वागत किया। कुछ जगहों पर महिलाओं ने करिश्मा से वोट देने का वादा भी किया। करिश्मा इस एरिया की तमाम मूलभूत समस्याओं से भी रूपरू हुईं।
Post A Comment:
0 comments: