नगर निकाय चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सत्ताधारी दल BJP में टिकट के लिए मारामारी मची है तो दूसरी तरफ कांग्रेस में सन्नाटा पसरा है। बेहद गोपनीय तरीके से नगर निकाय चुनाव में अपनी तैयारियों को अंजाम दे रही कांग्रेस के लिए जल्द ही बेचैनी भरी खबर आ सकती है। चर्चा है कि कांग्रेस के खिलाफ साउथ सिटी के 18 वार्डों में बागी प्रत्याशियों को खड़ा करने की पूरी तरह से तैयारी की जा चुकी है। ऐसा एक दिग्गज को हाशिए पर लाने के लिए किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन 18 वार्डों से पैनल के पास सिर्फ सिंगल नाम ही प्रत्याशिता के लिए भेजे गए हैं अब तक। 




 

 

YOGESH TRIPATHI

कानपुर। नगर निकाय के चुनाव का शंखनाद होने के बाद जहां सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) में मेयर से लेकर पार्षदी तक का टिकट पाने के लिए मारामारी मची है तो दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस में जोरदार सन्नाटा पसरा है। लेकिन शहर की राजनीति के कुशल पंडित कहे जाने वाले कुछ “चाणक्य” कांग्रेस में छाए सन्नाटे को दूर करने की जद्दोजहद में जुट गए हैं। www.redeyestimes.com न्यूज पोर्टल को मिली एक बेहद अहम जानकारी के मुताबिक Kanpur के South City के अंतर्गत आने वाले करीब 18 वार्डों में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के समानांतर “बागी” भी जोरदार अजमाइश करेंगे। इसके लिए पूरा “ब्लूप्रिंट” तैयार हो चुका है। “बागी” प्रत्याशियों को टानिक देने के लिए कांग्रेस का एक खेमा पूरी तरह से कमर कसकर तैयार है।

अधिकांश सीटों पर हाईकमान को सिंगल नाम ही भेजे गए

कांग्रेस के अंदरखाने में चर्चा है कि साउथ के करीब डेढ़ दर्जन वार्डों में अधिकांश पर सिंगल नाम ही भेजे गए। दूसरे किसी ने या तो आवेदन नहीं किया या फिर करने नहीं दिया गया। इन 18 सीटों पर कांग्रेस करीब 4 वार्ड पूरी तरह से जीतने की स्थित में है। दो वार्डों में तो उसके पास वर्तमान में पार्षद हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस का एक धड़ा पूरी तरह से एक दिग्गज का समीकरण बिगाड़ने की तैयारी कर चुका है। इसकी कवायद पिछले करीब एक सप्ताह से चल रही थी। “बागी” प्रत्याशियों की लिस्ट भी करीब-करीब फाइनल हो चुकी है। जल्द ही इनके नामांकन भी होंगे।

बागी प्रत्याशी बिगाड़ देंगे कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों का खेल

राजनीति में सियासी चौसर बिछा रहे चाणक्यों की मानें तो बागी प्रत्याशी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों का पूरा खेल बिगाड़ेंगे। इसका सीधा एडवांटेज BJP प्रत्याशियों को मिलेगा। कई सीटों पर बागी प्रत्याशी अधिकृत प्रत्याशियों से कहीं अधिक भारी बैठेगें।

तीन सीटों पर BJP चलेगी अपने तुरुप का इक्का

BJP के अंदरखाने में जो चर्चा है उसके मुताबिक पार्टी तीन सीटों पर अपने “तुरुप का इक्का” ही चलेगी। मतलब साफ है कांग्रेस के दिग्गजों के खिलाफ दबंग लोगों को टिकट देने का पूरा प्लान बन चुका है। सिर्फ औपरचारिकता मात्र ही बाकी है।

 
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: