Video

सैकड़ों की भीड़ के साथ पीड़ित परिवार का थाने के बाहर हंगाम

सड़क जाम कर Police और Minister के खिलाफ नारेबाजी

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का काफिला ग्रामीणों ने रोका

"Minister की शह पर पूर्व ग्राम प्रधान को बचा रही पुलिस"

अधिवक्ता सत्येंद्र भदौरिया केस का 48 घंटे पहले हुआ है खुलासा

घाटमपुर में काफिला रोके जाने के बाद गाड़ी से उतकर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पीड़ितों से बातचीत की।

Yogesh Tripathi

13 सिंतबर को हुई थी सत्येंद्र भदौरिया की हत्या

Kanpur के Ghatampur स्थित रामसारी (ऊसर) गांव में 13 सितंबर की रात अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह भदौरिया Murder Case का 48 घंटा पहले Police ने भले ही खुलासा कर दिया हो लेकिन पीड़ित परिवार और ग्रामीण संतुष्ट नहीं है। आक्रोश गुरुवार को सड़कों पर दिखा। सैकड़ों ग्रामीणों ने घाटमपुर कोतवाली के बाहर सड़क जामकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का काफिला तक रोक लिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के एक पूर्व प्रधान को यूपी सरकार के मंत्री की पैरवी में पुलिस बचा रही है। उसके खिलाफ कहने के बाद भी FIR रजिस्टर्ड नहीं की गई। वहीं, अंदरखाने में जो चर्चा है कि उसके मुताबिक पीड़ित परिवार की पैरवी BJP के ही एक सांसद कर रहे हैं। दो दिग्गजों की पैरवी के बीच पीड़ित परिवार पिस रहा है।
घाटमपुर कोतवाली के बाहर सड़क के बीचो-बीच बैठकर धरना देती महिलाएं।

कोतवाली के बाहर जमकर आक्रोशित ग्रामीणों की नारेबाजी

गुरुवार दोपहर को घाटमपुर कोतवाली के बाहर पीड़ित परिवार के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और सड़क जाम कर दी। ट्रैफिक बाधित होने से दोनों तरफ वाहनों के पहिए थम गए। बीच सड़क पर महिलाएं और पुरुष बैठकर घाटमपुर पुलिस और यूपी सरकार के एक मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पीड़ित परिवार का आरोप है कि हत्याकांड में गांव का एक पूर्व प्रधान शामिल था लेकिन मंत्री के दबाव में पुलिस ने उसे बचाते हुए FIR में आरोपित नहीं किया। जबकि पीड़ित परिवार शुरु से ही उसी परिवार पर शक कर रहा था। 
हंगामा और जाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई।

मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का काफिला भी रोका

कोतवाली के बाहर जिस समय ग्रामीण हंगामा कर रहे थे, उसी बीच फतेहपुर की सांसद और मोदी सरकार में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का काफिला निकला। वह हमीरपुर जा रही थीं। भीड़ ने उनका काफिला रोक लिया। जिसकी वजह से साध्वी निरंजन ज्योति को गाड़ी से नीचे उतरना पड़ा। पूछने पर ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी मंत्री को दी। इस पर केंद्रीय मंत्री ने पुलिस अफसरों से बात की। काफी देर बाद मंत्री के काफिले को पुलिस ने किसी तरह रवाना करवाया।

48 घंटे पहले Police ने किया Murder Case का खुलासा

Ghatampur Police ने 17 सितंबर को कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस कर हत्याकांड के खुलासे का दावा करते हुए एक आरोपी को मीडिया के सामने पेश किया। संदीप उर्फ गुरु नाम के इस व्यक्ति ने बताया कि ग्राम प्रधान बनने की चाह में उसने सत्येंद्र भदौरिया की हत्या कर दी। हत्या कर वो भूरा सिंह नाम के हिस्ट्रीशीटर को फंसाना चाहता था। लड़की की वेश-भूषा धारण करने के बाद उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने संदीप के पास से तमंचा भी बरामद किया। प्रेस कांफ्रेंस में SSP अनंत देव तिवारी भी पहुंचे थे।

ग्रामीणों ने यूपी के Minister पर उठाई उंगली

थाने के बाहर हंगामा कर नारेबाजी कर रहे ग्रामीणों और वकील के परिजनों ने यूपी सरकार के एक मंत्री पर उंगली उठाते हुए कहा कि उनकी पैरवी से ही पुलिस पूर्व ग्राम प्रधान को बचा रही है। कई बार कहने के बाद भी पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान के खिलाफ नामजद रिपोर्ट नहीं दर्ज की। वहीं, अंदरखाने में चर्चा है कि मंत्री जहां पूर्व ग्राम प्रधान की पैरवी में हैं तो एक सांसद पीड़ित परिवार के पक्ष में खड़े हैं। सत्येंद्र सिंह भदौरिया सांसद का खास था। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। किसी के पास कोई साक्ष्य नहीं है। संदीप नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उसने जुर्म स्वीकार करते हुए हत्या की वजह भी बताई। उसके पास से आला कत्ल भी पुलिस ने बरामद किया।



Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: