UPSTF ने मुठभेड़ के बाद सोहन कोल उर्फ संजय को किया Arrest

बबुली और लवलेश की मौत से फरार था सोहन कोल

देर शाम Chitrakoot Police कर सकती है प्रेस कांफ्रेंस

3 राइफल और भारी मात्रा में कारतूसों का जखीरा मिला

Yogesh Tripathi



पाठा के जंगलों में गुरुवार सुबह मुठभेड़


7.5 लाख रुपए के इनामी दस्यु सरदार बबुली कोल और उसके दाहिने हाथ लवलेश के Madhya Pradesh के चमरी पहाड़ पर मारे जाने के बाद उत्तर प्रदेश स्पेशल टॉस्क फोर्स (UPSTF) गिरोह के शेष बचे डकैतों के खात्में में जुट गई है। इसी क्रम में गुरुवार सुबह STF और Chitrakoot पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में डकैतों से सीधी मुठभेड़ हो गई। सूत्रों की मानें तो दोनों तरफ से कई चक्र गोलियां पाठा के जंगलों में चलीं। पाठा के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो बबुली कोल गैंग के Wanted डकैत संजय कोल उर्फ सोहन को STF टीम ने दबोच लिया है। उसके सिर पर 50 हजार का इनाम घोषित था। सोहन के पास से तीन राइफल और भारी मात्रा में कारतूसों का जखीरा भी बरामद हुआ है। कुछ डकैत भाग निकले हैं। उनकी घेराबंदी कर फोर्स की तरफ से फायरिंग की जा रही है।  

सरदार की मौत बाद असलहे लेकर भागा था सोहन 

पाठा सूत्रों की मानें तो बबुली और लवलेश की कथित तौर पर हुई मौत के बाद दस्यु गिरोह के बाकी डकैत सोहन कोल उर्फ संजय की अगुवाई में स्वचलाति और अन्य असलहे लेकर भाग निकले थे। बबुली और लवलेश का Encounter अपने हाथ से जाने के बाद तिलमिलाई UPSTF और Chitrakoot Police बीते दो दिनों से कांबिंग कर रही थी। गुरुवार अलसुबह पाठा के जंगलों में STF के साथ मारकुंडी, मानिकपुर और बहिलपुरवा थानों की फोर्स ने सोहन के दिखने पर घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में STF और पुलिस फोर्स ने भी फायरिंग करते हुए 50 हजार के इनामी सोहन कोल को दबोच लिया।







Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: