UPSTF ने मुठभेड़ के बाद सोहन कोल उर्फ संजय को किया Arrest
बबुली और लवलेश की मौत से फरार था सोहन कोल
देर शाम Chitrakoot Police कर सकती है प्रेस कांफ्रेंस
3 राइफल और भारी मात्रा में कारतूसों का जखीरा मिला
Yogesh Tripathi
पाठा के जंगलों में गुरुवार सुबह मुठभेड़
7.5 लाख रुपए के इनामी दस्यु सरदार बबुली कोल और उसके दाहिने हाथ लवलेश के Madhya Pradesh के चमरी पहाड़ पर मारे जाने
के बाद उत्तर प्रदेश स्पेशल टॉस्क फोर्स (UPSTF) गिरोह के शेष बचे डकैतों के
खात्में में जुट गई है। इसी क्रम में गुरुवार सुबह STF और Chitrakoot पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन
में डकैतों से सीधी मुठभेड़ हो गई। सूत्रों की मानें तो दोनों तरफ से कई चक्र
गोलियां पाठा के जंगलों में चलीं। पाठा के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो बबुली
कोल गैंग के Wanted डकैत संजय कोल उर्फ सोहन को STF टीम ने दबोच लिया है। उसके सिर पर 50 हजार का इनाम घोषित
था। सोहन के पास से तीन राइफल और भारी मात्रा में कारतूसों का जखीरा भी बरामद हुआ
है। कुछ डकैत भाग निकले हैं। उनकी घेराबंदी कर फोर्स की तरफ से फायरिंग की जा रही
है।
Post A Comment:
0 comments: