मंच पर महिला MLC का हाथ पकड़ Congress leader ने की “गंदी बात”, VIDEO वायरल | Congress leader caught on camera


[caption id="attachment_16362" align="aligncenter" width="800"]Congress leader caught on camera, ramesh medkar, redeyestimes Ramesh Medkar Karnataka[/caption]

 

सोशल डेस्क। कनार्टक Congress के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में सिल्क बोर्ड के चेयरमैन टीपी रमेश ने मडेकरी में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित एक समारोह के दौरान सार्वजनिक रूप से मंच पर बैठी महिला MLC का हाथ “खींच गंदी बात की।

उन्होंने समारोह में अपने बगल की कुर्सी पर बैठी महिला MLC का हाथ पकड़ जबरन अपनी तरफ खींचा तो वह कैमरों में कैद हो गए। Congress के इस दिग्गज नेता का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में यूजर्स उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

https://youtu.be/9tKVPEGX-uM

लोगों का कहना है कि ये कांग्रेसी नेता बता रहे हैं कि कैसे करते हैं महिलाओं का सम्मान और कैसे होगा महिला सशक्तिकरण।
इस वीडियो में कांग्रेस नेता को मुस्कुराते हुए साफ देखा जा सकता है। गंदी हरकत कर रहे कांग्रेस नेता रमेश ने MLC वीणा अचायाह के साथ गलत आचरण करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। वीणा भी वीडियों में थोड़ा असहज दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता का हाथ पकड़कर धक्का दिया।


https://twitter.com/Venky1971/status/898397707114397696

महिला नेत्री ने बाद में कहा कि वह इस घटना के बाद चौंक गईं। हालांकि उन्होंने स्थानीय पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने आगे कहा, "वे एक स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के बारे में चर्चा कर रहे थे। फिर उसने अचानक मेरे हाथ को छुआ। बाद में महिला नेत्री ने कहा कि रमेश ने उनसे मांफी मांग ली है।

“रमेश ने स्थानीय मीडिया से कहा कि अखाया बहन की तरह”

"वह मेरी बहन की तरह है। मुझे उसका परेशान करने का कोई इरादा नहीं था। मैंने उससे माफी मांगी है और यदि वह चाहती है कि मैं जनता में माफी चाहता हूं तो मैं ऐसा करूंगा, "कुछ ऐसा ही रमेश ने मीडिया से कहा।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: