- शनिवार रात्रि को साढ़ थाना एरिया के कोरथा गांव में हुआ था भीषण Accident
- महिलाओं और बच्चों समेत 26 लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत
- Sunday की दोपहर पहुंचे LLR Hospital पहुंचे UPCM योगी आदित्यनाथ
- घायलों का कुशलक्षेम जानने के बाद CM कोरथा के लिए रवाना
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार रात्रि साढ़ थाना एरिया में हुए भीषण Accident में घायल लोगों का हालचाल जानने के लिए हैलट अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से न सिर्फ उनका कुशलक्षेम जाना बल्कि हादसे की वजहों के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री के साथ विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई और अरुण पाठक भी मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला साढ़ के कोरथा गांव के लिए रवाना हो गया। यहां पर सीएम हादसे में मरे लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बड़े हादसे पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि हादसों में मरे लोगों के परिजनों को जल्द ही आर्थिक इमदाद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में है । हादसों में लोगों की मौत चिंता का विषय है। परिवहन विभाग को इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली जिस कार्य के लिए है, उसी के तहत उसका प्रयोग किया जाना चाहिए। भारी संख्या में लोगों को ट्रैक्टर-ट्राली में बैठाकर सड़क पर न चलने की सलाह भी उन्होंने नागरिकों को दी ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने स्कूल, कालेजों के साथ-साथ महत्वपूर्ण संस्थानों को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसके लिए गृहमंत्रालय से लेकर शिक्षा मंत्रालय और तमाम अन्य विभागों को भी दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
दोपहर को मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस ला1इन में लैंड किया। यहां पर पुलिस की तरफ से मुख्यमंत्री को सलामी दी जानी थी लेकिन सलामी लिए बगैर मुख्यमंत्री कार में बैठकर हैलट के लिए रवाना हो गए। उनके साथ डीजीपी डीएस चौहान और प्रमुख सचिव संजय प्रसाद भी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: