|
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम छानबीन करती हुई। |
चौथी मंजिल से छलांगकर छात्र रिषभ ने की आत्महत्या
BCA (प्रथम वर्ष) का छात्र था रिषभ दीक्षित (19)
संडे की सुबह हॉस्टल के चौथी मंजिल से लगाई छलांग
झांसी का रहने वाला था स्टूडेंट्स, परिजनों को पुलिस ने दी
सूचना
पुलिस का दावा, तनाव के चलते छात्र ने की आत्महत्या
सचेंडी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर की छानबीन
कैंपस के अंदर छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल
|
BCA स्टूडेंट रिषभ दीक्षित का शव। |
PSIT में पहले भी हो चुकी हैं कई मौतें
सत्ता के रसूख में हर बार दब जाते हैं मामले
कुछ महीना पहले छात्रा ने की थी खुदकुशी
सत्ता के गलियारों में PSIT प्रबंधतंत्र का है तगड़ा रसूख
आखिर क्या वजह है कि PSIT में ही इस तरह की घटनाएं हो रही हैं ?
YOGESH TRIPATHI
हर वर्ष Kanpur के सचेंडी में स्थित प्रानवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (PSIT) में एक-दो बड़ी घटनाएं होती हैं। छात्र-छात्राओं की तरफ से खुदकुशी अब इस कैंपस के लिए आम बात बन चुकी है। खास बात ये है कि प्रबंधतंत्र ने अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है ? जिला प्रशासन ने भी कभी दखल देने की कोशिश नहीं की। एक-दो मामलों में परिजनों ने हो-हल्ला किया लेकिन सत्ता के रसूख के आगे उनकी आवाज पूरी तरह से दबा दी गई। संडे की सुबह झांसी के छात्र रिषभ दीक्षित ने चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी की तो एक बार फिर इस इंस्टीट्यूट को लेकर तमाम तरह के सवाल शहरियों के मन में उठने लगे हैं आखिर PSIT में ही क्यों हो रहा है ये सब और भी कई प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज और इंस्टीट्यूट भी तो हैं। वहां पर इस तरह की घटनाएं बिल्कुल नहीं होती हैं। सिर्फ IIT Kanpur को छोड़कर लेकिन यहां भी हाल के कुछ समय से इस तरह की घटनाएं नहीं हुई हैं।
Post A Comment:
0 comments: