-धीमी गति से जा रहे ट्रक के पीछे घुसी कार
-कार सवार परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत
-Agra-Lucknow Express Way पर हादसे के बाद भीषण जाम
-SP दुर्घटनास्थल पर फोर्स के साथ पहुंचे
Raja Katiyar
Uttar Pradesh की इत्रनगरी Kannauj स्थित Agra Lucknow Express Way पर फ्राइ-डे Mid-Night भीषण Accident में एक परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तालग्राम थाना एरिया में धीमी गति से जा रहे ट्रक के पीछे आ रही तेज रफ्तार कार घुस गई। Police के मुताबिक कार सवार परिवार Lucknow का रहने वाला था। सभी लोग मेंहदीपुर बालाजी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। Accident के बाद हाइवे पर भीषण जाम लग गया। बड़े हादसे की खबर मिलते ही SP भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
Lucknow के काकोरी थाना एरिया स्थित बुधडिया निवासी ज्ञानेंद्र यादव (32) पुत्र भैयालाल, कलियाखेड़ा गांव निवासी सोनू यादव (31) पुत्र नौमीलाल यादव, प्रमोद यादव (35) पुत्र जंगी यादव, सत्येंद्र यादव (18) पुत्र गोपी यादव, सूरज (15) पुत्र अभिमन्यु और मोहित (36) पुत्र राज कुमार पाल मेहंदीपुर स्थित बालाजी दर्शन के लिए कार से जा रहे थे। तालग्राम स्थित Agra Lucknow Express Way पर 165 किलोमीटर प्वाइंट पर ट्रक काफी धीमी गति से जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक रात करीब एक बजे ड्राइवर को झपकी आ गई। जिसकी वजह से उसने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया। कार लहराते हुए ट्रक के पीछे जा घुसी। भिड़ंत के बाद तेज आवाज आई और फिर चीख-पुकार मच गई। कार में सवार सभी लोग लहूलुहान हालत में अंदर ही फंसे रहे। मौके पर ही सभी की मौत हो गई।
Express Way से निकल रहे लोगों ने हादसे की खबर यूपीडा और पुलिस को दी। थोड़ी देर में यूपीडा कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा भी देर रात्रि दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार सवार मृतकों के पास मिले कागजातों का आधार पर शिनाख्त कर सूचना लखनऊ पुलिस को दी गई।
पुलिस के मुताबिक Accident के बाद ट्रक का चालक और खलासी फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक के मालिक का पता पुलिस लगा रही है। हादसे की वजह कार चालक को झपकी आना और गाड़ी की स्पीड अधिक होना बताया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: