-Kanpur के Naubasta एरिया स्थित बंबा के पास Accident
- बाइक से सब्जी लेने के लिए निकले थे योगेंद्र कुमार
- मौत की खबर घर पहुंची तो परिवार में छा गया मातम
Kanpur के South City स्थित नौबस्ता थाना क्षेत्र में "यमदूत" बन चुके ट्रक ने मंडे की सुबह एक और जिंदगी को पहियों के नीचे रौंद दिया। सब्जी लेकर घर जा रहे सीनियर सिटीजन की बाइक में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोग लहूलुहान हालत में बुजुर्ग को पास के अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कंट्रोल की सूचना पर पहुंची नौबस्ता थाने की फोर्स ने बाइक में मिले कागजातों के आधार पर शिनाख्त कर सूचना घर पर दी तो परिवार में कोहराम मच गया।
Naubasta के आवास विकास (हंसपुरम) निवासी योगेंद्र कुमार टेलीफोन विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी थे। परिजनों के मुताबिक मंडे की सुबह वह बाइक से सब्जी लेने के लिए बंबा स्थित मंडी पहुंचे। सब्जी खरीदने के बाद वह घर के लिए चले। थोड़ी दूरी पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही योगेंद्र कुमार बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। Accident के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पास के एक नर्सिगहोम ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Post A Comment:
0 comments: