-प्रेसीडेंट पद पर बेहद रोचक मुकाबला होने की उम्मींद
-KBA के सेकेट्री पद पर हो सकती है सीधी टक्कर
Yogesh Tripathi
Kanpur Bar Association (KBA) चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भारी गहमा-गहमी के बीच कुल 95 दावेदारों ने पर्चा भरा। पहले दिन 39 लोगों ने नामांकन कराया था। KBA का चुनाव लड़ रहे कई प्रत्याशियों के समर्थकों ने एक बार फिर चुनाव आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाईं। सेकेट्री पद पर प्रबल दावेदार राकेश तिवारी ने समर्थकों के हुजूम के साथ पर्चा भरा।प्रेसीडेंट के लिए बलजीत यादव ने भी नामांकन फॉर्म भरा। दोनों ही प्रत्याशी पिछले साल के रनर हैं। बाहरी समर्थकों की भीड़ अधिक होने की वजह से एक बार फिर कोर्ट के अधिवक्तागणों की संख्या नामांकन के दौरान काफी कम दिखी। प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं में इस बात को लेकर खासा आक्रोश है कि बाहरी लोगों का दखल काफी बढ़ रहा है।
प्रेसीडेंट पद के लिए पहले दिन नरेश त्रिपाठी, गणेश शंकर दीक्षित जैसे दिग्गजों ने नामांकन करवाया था। सेकेट्री पद के लिए राकेश तिवारी और आदित्य सिंह ने दूसरे दिन पर्चा भरा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, संयुक्त मंत्री (प्रकाशन) समेत कई पदों पर भी प्रत्याशियों ने नामांकन करवाए। KBA चुनाव के लिए मतगणना 3 मार्च 2020 को होगी।
सूत्रों की मानें तो इस बार दो बड़े पदों के लिए चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशियों के समर्थन में Kanpur Court के कुछ वरिष्ठ अधिवक्ता खड़े हो गए हैं। जिसकी वजह से चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प बन गया है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारी व तमाम वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। अधिवक्ता रेवंत मिश्रा, मनोज मिश्रा (गुड्डू), संतोष शुक्ला, चंद्रप्रकाश दुबे, नरेंद्र कुमार मिश्रा (बब्बी), संतोष तिवरी, आलोक सिंह (पूर्व अध्यक्ष वीएसएसडी कॉलेज) समेत कई अधिवक्ता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरे समय उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: