-Murder के बाद दंगाइयों ने शव को नाले में फेंका
-चांदबाग एरिया में मिली Ankit Sharma की लाश
-छुट्टियां बिताने के लिए अपने घर पर आए थे Ankit Sharma
IB OfficerAnkit Sharma (File Photo) |
Yogesh Tripathi
गौरतलब है कि देश की राजधानी Delhi के North-East इलाके भजनपुरा,
खजूरी,
जाफराबाद,
में मंडे को हिंसा भड़की थी। अब तक 20
लोगों की जान जा चुकी है। दर्जनों लोग अस्पतालों में जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़
रहे हैं। दंगे में Delhi
Police के एक हेड कांस्टेबल की भी मौत हो चुकी
है। करोड़ों रुपए की संपत्तियां दंगाइयों ने आग के हवाले कर दी हैं।
भजनपुरा इलाका इस हिंसा से काफी
प्रभावित हुआ यहां मंगलवार को भी चांद बाग इलाके में हिंसक झड़प की तस्वीरें
सामने आई थी। इसी बीच IB अधिकारी Ankit Sharma का शव मिलने से दहशत का माहौल है। बड़े सूत्रों के मुताबिक मुताबिक
उनका शव चांद बाग के नाले से बरामद किया गया है। प्रारंभिक छानबीन में जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक Officer की ईंट-पत्थर से प्रहार कर हत्या की गई है। Murder की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालुम हो सकेगी।
Post A Comment:
0 comments: