-Murder के बाद दंगाइयों ने शव को नाले में फेंका

-चांदबाग एरिया में मिली Ankit Sharma की लाश

-छुट्टियां बिताने के लिए अपने घर पर आए थे Ankit Sharma

IB OfficerAnkit Sharma (File Photo)

 Yogesh Tripathi


Delhi के North-East एरिया में तीन दिन पहले Start हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। जगह-जगह तोड़फोड़, आगजनी, फायरिंग कर दंगाई दहशत फैला रहे हैं। इस बीच Delhi के भाजनपुरा स्थित चांदबाग इलाके से बड़ी खबर आ रही है। Intelligence Bureau (IB) के अफसर Ankit Sharma का शव पुलिस ने नाले से बरामद किया है। IB के Officer Ankit Sharma छुट्टियां बिताने के लिए घर आए थे। बताया जा रहा है कि दंगा फैलने पर वह अपने घर से बाहर निकले थे, लेकिन उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल रहा था। 





गौरतलब है कि देश की राजधानी Delhi के North-East इलाके भजनपुरा, खजूरी, जाफराबाद, में मंडे को हिंसा भड़की थी। अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है। दर्जनों लोग अस्पतालों में जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहे हैं। दंगे में Delhi Police के एक हेड कांस्टेबल की भी मौत हो चुकी है। करोड़ों रुपए की संपत्तियां दंगाइयों ने आग के हवाले कर दी हैं। 



भजनपुरा इलाका इस हिंसा से काफी प्रभावित हुआ यहां मंगलवार को भी चांद बाग इलाके में हिंसक झड़प की तस्वीरें सामने आई थी। इसी बीच IB अधिकारी Ankit Sharma का शव मिलने से दहशत का माहौल है। बड़े सूत्रों के मुताबिक मुताबिक उनका शव चांद बाग के नाले से बरामद किया गया है। प्रारंभिक छानबीन में जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक Officer की ईंट-पत्थर से प्रहार कर हत्या की गई है। Murder की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालुम हो सकेगी।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: