Uttar Pradesh के Auraiya जनपद में शनिवार सुबह "यमदूत" बने ट्रक ने ओवरलोड ऑटो में टक्कर मार दी। भीषण Accident में 5 शिक्षकों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बड़े हादसे की खबर पर @auraiyapolice की एसपी समेत सभी अफसर मौके पर पहुंचे।
[caption id="attachment_19785" align="alignnone" width="735"] भीषण Accident की खबर मिलते ही एसपी औरैया भी मौके पर पहुंचीं।[/caption]
Yogesh Tripathi
सहायल थाना एरिया में हुआ भीषण Accident
शनिवार सुबह यह भीषण Accident स्टेट हाईवे पर सहायल थाना क्षेत्र के गपचारियापुर गांव के पास हुआ। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो सवार लोगों की पल भर में ही मौत हो गई। चारो तरफ सड़क पर खून ही खून फैल गया। दुर्घटना में ऑटो का चालक भी काल के गाल में समां गया।
Accident में इन लोगों को काल ने छीन लिया
Accident में स्वरूपा शुक्ला (61) कार्यवाहक प्रधानाचार्य कन्या विद्यालय पुरवा सुजान में निवासी शांति नगर दिबियापुर, राकेश गुप्ता (61) पुत्र रामनाथ गुप्ता जनता इंटर कॉलेज पुरवा सुजान में टीचर, स्वतंत्र वर्मा (60) पुत्र लालमन निवासी भगवतीगंज दिबियापुर जनता इंटर कॉलेज पुरवा सुजान में टीचर, दिनेश कुमार वर्मा (40) निवासी लखीमपुर खीरी टीचर जनता इंटर कॉलेज, पंकज पाठक (35) ड्राइवर पुरवा भिखनी, संतोष राजपूत (50) पुत्र भगवानदीन निवासी गपचारियापुर टीचर लाल बहादुर शास्त्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय इंगलिस टीचर, जमील (42) पुत्र रमजानी निवासी अबाबर दिबियापुर मीठे बतासा कारीगर, बबोल सिंह भदौरिया (45) पुत्र विक्रम भदौरिया निवासी सिखू ठेकेदार शामिल हैं।
ये लोग गंभीर रूप से हैं घायल
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गोल्डी (18) पुत्री तेज सिंह निवासी बरियारेमऊ सहायल और रईस कुमार (31) पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी कन्हो शामिल हैं। दोनों का सीएचसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक दोनों की हालत नाजुक है।
Post A Comment:
0 comments: