गुजरात के सूरत में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जाने-अनजाने में कुछ ऐसा बोल गई हैं कि सोशल मीडिया में उन्हें लोगों ने काफी ट्रोल किया। "हिन्दुस्तान" अखबार की प्रधान संपादक रह चुकीं मृणाल पांडेय जी ने तो मंत्री स्मृति ईरानी को जवाब देते हुए "ट्वीट कर बताया कि लक्ष्मी जी, कमल पर नहीं उल्लू पर बैठकर आती हैं"
[caption id="attachment_18505" align="aligncenter" width="850"] गुजरात के सूरत में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद जनता का अभिवादन करतीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी[/caption]
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी BJP की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सूरत पहुंची। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, गुजरात के विधानसभा चुनाव सिर्फ BJP के लिए नहीं, ”बल्कि हर उस गुजराती के लिए जिसे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनके दोस्त, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में ‘गधा’ कहा था।”
https://twitter.com/ANI/status/937346629710913537
स्मृति ईरानी ने कहा कि पहले बैंक के दरवाजे गरीबों के लिए बंद रहते थे, अब वे उनके दरवाजे पर जाकर जन धन खाते खुलवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद संभव हो सका। राज्य में 9 और 14 दिसंबर को चुनाव होने हैं, जबकि नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। इसी रैली में स्मृति ईरानी ने हिन्दू धर्मग्रंथों में धन की देवी ‘लक्ष्मी’ का जिक्र करते हुए कहा कि ”लक्ष्मी आती है तो हाथ पकड़कर नहीं, कमल पर बैठकर आती हैं।”
https://twitter.com/MrinalPande1/status/937369466446364673
स्मृति का तंज कांग्रेस की ओर था। हालांकि उनके इस कमेंट से लोगों ने ट्रोल करना शुरु कर दिया। वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडे ने स्मृति की ‘जानकारी’ दुरुस्त करते हुए कहा, ”लक्ष्मी कमल पर नहीं, उल्लू पर चढ कर आती हैं । उलूकवाहिनी के कई चित्र व शिल्प भी मिल जाएंगे। कमल उनका आसन है, वाहन नहीं।”
Twitter पर यूजर्स ने बनाया मजाक
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मजाक बनाते हुए कहा कि, येल से डिग्री महोदया अगर हाथ रहेगा तभी लक्ष्मी माता आती है। बैठे-बैठे आप पैसे कमा सकती पर आम जनता नहीं।” मनोज कुमार ने कहा, ”जनता को किस बुद्धि-दर्जे का समझा है ऐसी बात करने के लिए।”
Post A Comment:
0 comments: