[caption id="attachment_17597" align="aligncenter" width="670"]DIG Kanpur Soniya Singh DIG Kanpur Soniya Singh[/caption]

Kanpur की DIG सोनिया सिंह ने कहा कि कानपुर की गंगा-जमुनी सभ्यता कायम है और आगे भी कायम रहेगी। पुलिस प्रशासन बलवाइयों एवं हिंसा में संलप्ति लोगों पर किसी भी तरह की कोई रियायत नहीं बरतेगी। किसी भी तरह के अफवाहों पर आप लोग ध्यान न दें। किसी भी संदिग्ध या फिर उपद्रवी की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस हर कदम जनता के साथ है। पैरामिलेट्री फोर्स के साथ RAF और PAC के जवान भी गश्त कर रहे हैं। शहर में अमन-चैन और कानून व्यवस्था कायम है।


www.redeyestimes.com भी शहर की जनता और सुधी पाठकों से अपील करता है कि वह किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान बिल्कुल न दें। पुलिस प्रशासन की हरसंभव मदद करें ताकि अमन-चैन छीनने का प्रयास करने वालों को सबक मिल सके।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: