[caption id="attachment_17593" align="aligncenter" width="670"] Surendra Singh (DM Kanpur Nagar)[/caption]
कानपुर के DM सुरेंद्र सिंह ने सांप्रदायिक सौहाद्र के लिए मशहूर Kanpur Nagar के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि अमन के दुश्मनों के साजिश कामयाब न होने दें। अफवाह फैलाने और कौमीय एकता को तोड़ने वाले फिरकापरस्त लोगों से से सावधान रहें। सजग प्रहरी होने के नाते आप पुलिस प्रशासन को सहयोग करें। गणेश शंकर विद्यार्थी और अशरफ मोहानी की सरजमीं को बदनाम न होने दें।
www.redeyestimes.com परिवार भी शहर की जनता से अपील करता है कि वह किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग कर शरारती और उपद्रवी लोगों की जानकारी पुलिस को दें ताकि उनके कृत्यों की सजा प्रशासन उन्हें दे सके।
कानपुर के DM सुरेंद्र सिंह ने सांप्रदायिक सौहाद्र के लिए मशहूर Kanpur Nagar के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि अमन के दुश्मनों के साजिश कामयाब न होने दें। अफवाह फैलाने और कौमीय एकता को तोड़ने वाले फिरकापरस्त लोगों से से सावधान रहें। सजग प्रहरी होने के नाते आप पुलिस प्रशासन को सहयोग करें। गणेश शंकर विद्यार्थी और अशरफ मोहानी की सरजमीं को बदनाम न होने दें।
www.redeyestimes.com परिवार भी शहर की जनता से अपील करता है कि वह किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग कर शरारती और उपद्रवी लोगों की जानकारी पुलिस को दें ताकि उनके कृत्यों की सजा प्रशासन उन्हें दे सके।
Post A Comment:
0 comments: