जुआरियों का अड्डा न बताने पर हमीरपुर जनपद की Police की हैवानियत | प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों की टीम ने युवक को किया रेफर
[caption id="attachment_16986" align="aligncenter" width="695"] Hamirpur police bitten young man[/caption]
हमीपुर। उत्तर प्रदेश के बुन्देलखंड स्थित हमीरपुर जनपद में Police ने मुखबिरी न करने पर युवक को इस कदर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा कि उसकी आंख ही फूट गई। डॉयल 100 के सिपाहियों की पिटाई से दाहिनी आंख फूटने पर युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद हमलावर सिपाही युवक को तड़पता छोड़कर भाग निकले। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। चिकित्सकों ने युवक की हालत चिंताजनक देख उसे रेफर कर दिया है। पीड़ित ने आरोपी सिपाहियों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार अफसरों से लगाई है।
जुआरियों का अड्डा पूछ रही थी Police
हमीरपुर जनपद के चिकासी थाना एरिया के गांव रिहुंटा निवासी उत्तम अहिरवार ने बताया कि वह अपने खेत से मवेशियों को चारा चरवाने के बाद वापस घर लौट रहा था। तभी गाँव के करीब डायल 100 की Police की गाड़ी रुकी।
Police ने उससे पूछा गांव में जुआं कहा हो रहा है ? आरोप है कि उसने जब जुआरियों का अड्डा नहीं बताया तो पुलिस कर्मियो ने आक्रोशित होकर उसकी डंडो से पिटाई शुरू कर दी ।
डंडों के वार से उसकी आंख बाहर आ गई है। आरोप है कि Police उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए। लहूलुहान हालत में उसे ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया है।
Post A Comment:
0 comments: