A robber absconded during encounterShamshad was away from police custody three days ago


[caption id="attachment_16981" align="aligncenter" width="640"]saharanpur encounter, redeyestimes.com saharanpur encounter[/caption]

YOGESH TRIPATHI

कानपुर। पुलिस कस्टडी से फरार बदमाश को सहारनपुर पुलिस ने Encounter में ढ़ेर कर दिया। पुलिस के हाथों मारे गए बदमाश शमशाद पर 12 हजार रुपए का इनाम घोषित था। बदमाश के साथ क्रास फायरिंग में एक दरोगा और सिपाही को भी गोली लगने की खबर है। मौका-ए-वारदात से पुलिस के हाथ .9MM बोर की पिस्टल और कारतूस लगे हैं। पुलिस का कहना है कि शमशाद तीन दिन पहले गागलहेड़ी में पुलिस हिरासत से फरार हो गया था।


Encounter की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा


पुलिस अफसरों के मुताबिक Encounter से पहले मंडे की देर रात थाना सदर बाजार के खलासी लाइन एरिया में चेकिंग के दौरान शातिर बदमाश शमशाद और उसका साथी पुलिस के टोकने पर फायरिंग कर भागे। पुलिस टीम पर फायरिंग कर बदमाशों के भागने की खबर वायरलेस के जरिए अफसरों को मिली तो आसपास के थानों की पुलिस फोर्स को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस बीच सर्विलांस के जरिए बदमाशों की लोकेशन सदर एरिया के खलासी लाइन में मालुम पड़ी तो पुलिस टीम ने वहां तगड़ी घेराबंदी की।


Encounter के दौरान कई पुलिस और बदमाशों के बीच कई चक्र फायरिंग


पुलिस अफसरों के मुताबिक बदमाशों ने कई चक्र फायरिंग की। Encounter के दौरान पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। पुलिस की गोली बदमाश शमशाद को लगी और वह नीचे गिर पड़ा। लहूलुहान हालत में पुलिस ने शमशाद को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के शेरपुर एरिया का रहने वाले शमशाद पर लूट, हत्या, डकैती और अपहरण समेत करीब 38 मुकदमें दर्ज थे। तीन दिन पहले वह पुलिस कस्टडी से भाग निकला था। पुलिस के मुताबिक अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से भाग निकला।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: