Businessman Pradeep Agarwal was on several criminal cases Police sent dead bodies to postmortem



लखनऊउत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow के विकास नगर थाना एरिया में बुधवार को कारोबारी प्रदीप अग्रवाल के घर दबिश देने पहुंची CBI टीम को मुंह की खानी पड़ी। गिरफ्तारी के खौफ से कारोबारी ने मकान की छत से छलांग लगा दी। कारोबारी के नीचे गिरते ही दबिश देने पहुंची CBI टीम के होश उड़ गए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।


 CBI ने दी लोकल पुलिस को सूचना


CBI टीम ने सूचना पुलिस को दी। मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में कारोबारी प्रदीप अग्रवाल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। CBI के मुताबिक प्रदीप कई अपराधिक मामलों में वांछित था। भागने के उद्देश्य से उसने छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक कारोबारी के परिजनों ने किसी भी तरह का कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं किया है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: