-Kanpur के कल्याणपुर थाना एरिया का मामला
-तीन साल के बच्ची के साथ युवक ने की बदनीयती
-भीड़ ने सिर मुंडवाने और कालिख पोतने के बाद पिटाई भी की
Central Desk
Kanpur के कल्याणपुर थाना एरिया में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ अश्लीलता करने वाले युवक को भीड़ ने दबोच लिया। आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर युवक की पिटाई कर दी। पीटने के बाद उसका सिर मुंडवाने के बाद चेहरे पर कालिख पोत दी। इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर रही है।
घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवली रोड (नई बस्ती) की है। यहां पर रहने वाली एक महिला ने घर के बाहर पान-मसाला की दुकान खोल रखी है। गुरुवार दोपहर Kanpur Dehat के शिवली निवासी अंकित दुकान पर गुटखा लेने पहुंचा। गुटखा लेने के बाद युवक ने मकान के गेट के सामने गली में खेल रही महिला की तीन साल की बेटी को गोद में उठा लिया।
आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने मासूम के साथ अश्लीलता की। बच्ची के रोने पर आरोपी युवक उसे छोड़कर भाग निकला। बच्ची के रोने पर परिजन पहुंचे। मासूम ने युवक की करतूत बताई तो क्षेत्रीय लोगों ने पीछा कर थोड़ी दूरी पर युवक को दबोच लिया।
गुस्साए लोगों ने
पहले आरोपी की पिटाई कर दी। पीटने के बाद बीच सड़क पर ही उसका सिर मुंडवा दिया। इसके
बाद चेहरे पर कालिख पोत दी। इस बीच सूचना पर कल्याणपुर थाने की फोर्स पहुंच गई। भीड़
ने आरोपी युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
कल्याणपुर SHO जनार्दन प्रताप सिंह का कहना है कि परिजनों ने तहरीर दी है।
तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: