-Barra Police ने कातिलों को दबोच
रक्तरंजित लाश बरामद की
-दोस्त ने बहाने से बुलाकर साथियों के साथ उतार दिया मौत के घाट
-कातिलों ने शव को ठिकाने लगाने के बाद बनाई थी फिरौती की योजना
-एक महिला की फोटो वॉयरल कर ब्लैकमेलिंग की भी हो रही है चर्चाविनय प्रभाकर (फाइल फोटो) |
Yogesh Tripathi
Kanpur के Barra थाना एरिया से फ्राइ-डे की शाम को लापता फैक्ट्री कर्मचारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। Murder के बाद कातिल फैक्ट्री कर्मचारी के शव को बिधनू थाना एरिया में रिंद नदी के पास हाइवे के किनारे फेंककर फरार हो गए। शनिवार सुबह शव मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त होते ही फैकट्री कर्मचारी के घर पर कोहराम मच गया। Police के मुताबिक कई बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है।
हत्या की खबर से परिवार में मचा कोहराम |
South City के Barra-2 स्थित राम जानकी मंदिर के पास ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के रिटायर्ड कर्मचारी राम औतार परिवार के साथ रहते हैं। राम औतार का छोटा लड़का विनय प्रभाकर उर्फ छोटू (27) चौबेपुर स्थित प्राइवेट फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। परिजनों के मुताबिक फ्राइ-डे की शाम ड्यूटी के बाद छोटू घर पहुंचा। थोड़ी देर बाद वह Barra-8 निवासी मित्र लालू के घर जाने की बात कहकर घर से निकला। लालू लोडर चालक है। देर रात्रि तक विनय प्रभाकर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। खोजबीन की गई लेकिन विनय प्रभाकर का सुराग नहीं मिला।
Police ने बरामद की रक्तरंजित लाश |
शनिवार सुबह करीब चार बजे पुलिस ने विनय प्रभाकर की बाइक बर्रा कर्रही रोड से और शव रिंद नदी के पास बरामद होने की खबर परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। हत्या की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। Police के मुताबिक रात में ही लालू के पिता ने चौकी में विनय प्रभाकर के हत्या होने की आशंका जताई थी। जिसके बाद पुलिस ने लालू और उसके दोस्त आरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने पहले विनय की बाइक बरामद की। शनिवार सुबह 4 बजे पुलिस ने रिंद नदी के पास से विनय का रक्तरंजित शव भी बरामद कर लिया।
चर्चा है कि विनय प्रभाकर ने
अपने मित्र लालू की एक फोटो किसी तरह अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर ली थी। फोटो में
लालू की महिला मित्र भी है। विनय प्रभाकर इस फोटो को सोशल मीडिया में Viral करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल कर
रहा था। फ्राइ-डे की शाम को लालू ने बहाने से विनय प्रभाकर को अपने घर पर बुलाया।
इसके बाद उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर फरसा से प्रहार कर विनय की हत्या कर दी। हत्या से पहले कातिलों ने विनय को शराब भी पिलाई थी।
परिजनों ने दी Police को सूचना
हत्या के बाद वह अपने दोस्त के साथ लालू के शव को ठिकाने लगाने जा रहा था लेकिन खबर विनय के माता-पिता को लग गई। विनय के परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर घटना से अवगत कराया। Barra Police के तुरंत Active होने की वजह से न सिर्फ कातिल हत्थे चढ़ गए बल्कि पुलिस ने सिर्फ कुछ घंटों के अंदर बाइक और विनय की लाश को भी बरामद कर लिया। हालांकि ये फोटो अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है।
हत्या के बाद फिरौती का बनाया था "ब्लूप्रिंट"
SP (South) दीपक भूकर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हत्यारोपितों ने 24 घंटे पहले योजना बनाई थी। जिसके तहत विनय प्रभाकर को घर पर बुलाने के बाद फरसे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को कंबल में लपेट बिधनू थाना एरिया स्थित हाइवे के किनारे फेंक दिया। चूंकि परिजनों ने शाम को ही तहरीर दे दी थी। इस लिए बर्रा पुलिस सक्रिय थी।
दोनों आरोपितों को दबोच जब पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि विनय प्रभाकर की हत्या करने और शव को ठिकाने लगाने के बाद 10 लाख रुपए फिरौती मांगने की योजना बनाई थी। बताया जा रहा है कि लालू फिरौती की रकम मसाला फैक्ट्री में लगाना चाह रहा था।
बहन की होनी है शादी
पुलिस के मुताबिक कातिलों को पता था कि विनय प्रभाकर के बहन की शादी होनी है। इस लिए घर या फिर बैंक में परिवार के पास रुपए रखे होंगे। इसी के तहत दोनों ने हत्या कर फिरौती की योजना बना ली। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि फिरौती की रकम से लालू उरई में मसाला फैक्ट्री खोलना चाहता था। दोनों ने तय किया था कि फिरौती के 10 लाख रुपए मिलने के बाद 5-5 लाख रुपए की रकम आपस में बांट लेंगे।
Post A Comment:
0 comments: