आग की लपटों में तीन कर्मचारी झुलसे, एक की हालत नाजुक
5 किलोमीटर की परिधि में ट्रैफिक को रोका गया
सतर्कता के मद्देनजर कई ट्रेनें को भी रोक दिया गया
Kanpur से भी दमकल की गाड़ियां रवाना की गईं
दही चौकी एरिया के कई दर्जन गांवों को खाली कराने का निर्देश
Unnao जनपद के सभी बड़े अफसर मौके पर पहुंचे
Kanpur-Lucknow हाइवे पर स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के गैस रीफिलिंग प्लांट में भीषण आग। |
Yogesh Tripathi
दमकल की दर्जन भर गाड़ियां पहुंची
Uttar Pradesh के Unnao
में गुरुवार सुबह दही चौकी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में हिंदुस्तान
पेट्रोलियम के गैस रीफिलिंग प्लांट में भीषण गैस रिसाव के बाद आग लग गई। आग की भयावह लपटों को देख दमकल की करीब दर्जन
भर गाड़ियां मौके पर पहुंची। Kanpur-Lucknow हाइवे के ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया है। सभी बड़े अफसर मौके पर हैं।
करीब 5 किलोमीटर एरिया के गांवों को तुरंत खाली करने का निर्देश जारी किया गया है।
कानपुर से भी दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया है। लखनऊ के बड़े अफसर पल-पल की
लोकेशन ले रहे हैं।
VIDEO
VIDEO
5 किलोमीटर की परिधि में रोका गया ट्रैफिक
Kanpur-Lucknow हाईवे पर पांच किलोमीटर क्षेत्र में ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया है। कई ट्रेनें
भी रोकी गई। जानकारी के अनुसार कानपुर से भी दमकल
बुलाई गई है। भीषण आग लगने से जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
तीन कर्मचारी झुलसे, एक की हालत नाजुक
प्लांट में लगी भीषण आग से तीन कर्मचारी झुलस गए। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कानपुर से भी दमकल की कई गाड़ियां रवाना की गई हैं।
Post A Comment:
0 comments: