Kannauj कोतवाली का रहने वाला था राकेश पांडेय (45)
बिल्हौर में BJP नेता के कोल्ड स्टोरेज के पास मिली रक्तरंजित लाश
Murder के पीछे पुराने विवाद की वजह फिलहाल सामने आई
दो दिन पहले रवि नाम के युवक ने दी थी हत्या की धमकी
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh की कानून व्यवस्था बेपटरी है। लूट, चोरी, हत्या जैसी
वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार की सुबह Kanpur के बिल्हौर थाना
एरिया में होटल संचालक (चाय-पकौड़ी विक्रेता) राकेश पांडेय (45) का रक्तरंजित शव
एक प्राइमरी स्कूल के पास पड़ा मिला। लाश मिलने की सूचना से एरिया में सनसनी फैल
गई। मौका-ए-वारदात पर सर्किल के तीन थानों की फोर्स पहुंची। छानबीन के बाद पुलिस
ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक राकेश पांडेय की (फाइल फोटो) |
Kannauj जनपद का रहने वाला था राकेश
बिल्हौर इंस्पेक्टर के
मुताबिक राकेश पांडेय कन्नौज कोतवाली के दाईपुर गांव का रहने वाला था। ये गांव
कानपुर के सीमा पर ही स्थित है। राकेश लंबे समय से बिल्हौर थाना एरिया में होटल का
संचालन कर रहा था। देर रात्रि कुल्हाड़ी से प्रहार कर कातिलों ने उसकी हत्या कर
दी। राकेश का रक्तरंजित शव बीजेपी नेता के कोल्ड स्टोरेज के सामने स्थित प्राथमिक
स्कूल के पास पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
लेनदेन और पुरानी रंजिश पर पुलिस कर रही छानबीन
मौका-ए-वारदात पर पहुंची
पुलिस ने छानबीन कर परिजनों से बातचीत की। पूछताछ के दौरान पता चला कि रवि नाम के
व्यक्ति से राकेश का पुराना विवाद चल रहा था। 15 हजार रुपए का लेनदेन था। जो कि
बाद में सुलझ गया था लेकिन दो दिन पहले रवि ने राकेश को धमकी दी थी। पुलिस परिजनों
की तरफ से मिलने वाली तहरीर का इंतजार कर रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर
के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: