Uttar Pradesh के Kanpur के महराजपुर थाना एरिया में मंगलवार को अमंगल हो गया। भीषण सड़क हादसे में 4 लोग काल के गाल में समां गए, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को काफी देर तक उपचार नहीं मिला। इलाज के लिए लोग चीखते-चिल्लाते रहे। सूचना पर पहुंची लोकल पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
YOGESH TRIPATHI
ब्रम्हदेव मंदिर के पास ट्रक-ट्रैक्टर की भिड़ंत
रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीभत्स हादसा Kanpur के महराजपुर स्थित ब्रम्हदेव मंदिर के पास की है। Accident के बाद जीटी रोड स्थित रूमा के पास भीषण जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को उपचार के लिए अलस्पताल पहुंचाया। थानेदार का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्राली सवार लोग मुंडन संस्कार के बाद वापस घर जा रहे थे। ब्रम्हदेव मंदिर के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी।
सड़क पर बिखरे मिले मानव अंग
Accident कितना भीषण था, इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद मानव अंग सड़क पर बिखरे मिले। किसी का पैर तो किसी का हाथ। चारो तरफ सिर्फ और सिर्फ करुण क्रंदन ही था। कई लोग घायलों को मदद देने के बजाय Video बनाते रहे जबकि घायलों के परिजन इलाज की गुहार लगाकर रोते-बिलखते रहे।
Post A Comment:
0 comments: