तीन दिन पहले को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आधिकारिक Website हैक कर ली गई थी। BJP की वेबसाइट हैक होने के बाद डाउन हो चुकी है और वो काम नहीं कर रही है। बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट BJP.org.com जब आप google पर सर्च करेंगे तो उस पर आपको अंग्रेजी में ‘We’ll be Back Soon’ लिखा आएगा। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर बीजेपी की साइट ठीक न होने को लेकर उसे ट्रोल होना पड़ रहा है।


YOGESH TRIPATHI


सोशल मीडिया पर चल रहे हैं BJP के खिलाफ जोक


शुक्रवार चौथा दिन है लेकिन बीजेपी की वेबसाइट ठप पड़ी है। इसको लेकर विपक्ष सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर निशाना भी साध रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर खूब जोक भी बन रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम “मेरा बूथ सबसे मजबूत” और “देश सुरक्षित हाथों में हैं” जैसे बयान पर मजाक उड़ाया जा रहा है। यूजर्स लिख रहे हैं कि आपकी “वेबसाइट सुरक्षित नहीं है”। “ रक्षा मंत्रालय से सीक्रेट फाइल चोरी हो जा रही है” कैसे मान लिया जाए कि देश सुरक्षित हाथों में हैं ?

कांग्रेस की दिव्या स्पंदना ने ट्वीट की थी हैकिंग की खबर


कांग्रेस की ट्विटर मैनेजर दिव्या स्पंदना सबसे पहले बीजेपी वेबसाइट (BJP Website) की खराबी के बारे में ट्वीट करने वालों में से थीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की एक मेम का स्क्रीनशॉट साझा किया। इस पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने तंज कसा है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मीम वाले स्क्रीनशॉट की भरमार हो गई। इस मीम के नीचे ‘बोहेमियन रैपसोडी’ का म्यूजिक वीडियो भी लगा है। एक मीम में मजाक भी उड़ाया गया है, जिसमें दिखाया गया कि जब मोदी जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं तो वह उनके पास से निकल जाती हैं।

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: