Pulwama Terror Attack में शहीद उन्नाव निवासी CRPF जवान अजीत के परिजनों से शनिवार देर शाम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फोन पर बात की। शहीद के परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में दिलासा देने के साथ-साथ प्रियंका गांधी ने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।


[caption id="attachment_18799" align="alignnone" width="1033"] Pulwama Attack में शहीद हुए उन्नाव निवासी CRPF के जवान अजीत के परिजनों से मुलाकात कर पूर्व सांसद ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से परिजनों की बात भी कराई।[/caption]

ईशा से बोलीं प्रियंका गांधी, तुम्हारे सपने हम पूरा करेंगे


शहीद CRPF अजीत की बेटी ईशा से फोन पर बात कर पूछा कि वह क्या बनना चाहती हैं ?  डॉक्टर बनने की ख्वाहिश जान प्रियंका बोलीं तुम मन लगाकर खूब पढ़ो, हम तुम्हारे सपने पूरे करेंगे।

उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन के पास शनिवार देर शाम प्रियंका गांधी वाड्रा का फोन आया। उन्होंने शहीद अजीत के परिवार से बात कराने को कहा।  इस पर पूर्व सांसद अन्नू टंडन रात करीब साढ़े नौ बजे शहीद के घर पहुंचीं। उन्होंने मोबाइल से शहीद के पिता प्यारे लाल और बेटी ईशा से प्रियंका गांधी की बात कराई।

शहीद के पिता से फोन पर बात करते समय प्रियंका ने अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस गहरे संकट और दुख की घड़ी में कांग्रेस आपके साथ है। आपके  बेटे ने देश की रक्षा की खातिर अपने प्राणों की बलि दी है। उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: