आर्यनगर विधान सभा एरिया के वार्ड नंबर-106 में ब्राम्हण-वैश्य मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है। यहां करीब साढ़े चौदह हजार मतदाताओं में 60 प्रतिशत आबादी इन दोनों जातियों की है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यहां पर प्रेम शंकर पांडेय को अपने "योद्धा" के तौर पर "चुनावी रणभूमि" में उतारा है। यहां से कांग्रेस और सपा ने एक ही नाम और एक ही राशि के प्रत्याशी उतारे हैं। ये दोनों ही प्रत्याशी पूरे चुनाव में ठीक ढंग से प्रचार-प्रसार भी नहीं कर सके। यहां अंतिम दौर में मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ रोड-शो करने पहुंची।
[caption id="attachment_18386" align="aligncenter" width="720"] मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय और जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी के साथ रोड-शो करते वार्ड नंबर-106 के पार्षद प्रत्याशी प्रेम शंकर पांडेय[/caption]
YOGESH TRIPATHI
कानपुर। Kanpur City की सबसे “Hot” सीट कही जा रही वार्ड नंबर-106 (कलक्टरगंज) का चुनाव पूरे शबाब पर पहुंच चुका है। यह वार्ड पूरी तरह से भाजपामय नजर आ रहा है। झंडा हो या बैनर या फिर पंपलेट। हर गली और चौराहे पर सिर्फ कमल का फूल नजर आ रहा है। हाल ये है कि कांग्रेस और सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दो “तिवारियों” पर BJP के प्रेम शंकर पांडेय पूरी तरह से भारी हैं। राजनीति के पंडितों की मानें तो यह बीजेपी बाहुल्य इस सीट पर भाजपा का परंपरागत मतदाता (ब्राम्हण, वैश्य) की भागेदारी सबसे अधिक है। इस वार्ड के चुनाव में जहां BJP अन्य दलों पर 25 बैठ रही तो उसे नुकसान पार्टी के एक “विभीषण” से हो रहा है।
14,500 से अधिक मतदाता चुनेंगे अपनी पसंद का पार्षद
वार्ड नंबर-106 में करीब साढ़े चौदह हजार मतदाता हैं। इसमें सर्वाधिक संख्या वैश्य और ब्राम्हण जाति की है। ये दोनों ही जातियां बीजेपी के परंपरागत वोट बैंक मानी जाती हैं। साथ ही यहां अन्य जातियों का भी मिश्रण है। व्यापारी वर्ग यहां खासी तादात में है।
इन मोहल्लों के मतदाता करेंगे “वोट की चोट”
परशीमन चेंज होने के बाद कुछ नए मोहल्ले इस वार्ड में जुड़े हैं तो कुछ हट गए हैं। नए परशीमन के तहत अब यहां नौघड़ा (50), रामगंज (51), 52,53,54,60, नयागंज, 70,71,72,73 सुतरखाना, 74, 75,76 धनकुट्टी के मतदाता वोट की चोट करेंगे।
BJP से प्रेम शंकर पांडेय हैं प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यहां से प्रेम शंकर पांडेय को टिकट दिया है। प्रेम शंकर पांडेय संगठन के साथ RSS की भी पहली पसंद थे। इस लिए संगठन ने पूर्व पार्षद का टिकट काटकर प्रेम शंकर पांडेय पर विश्वास जताया है। युवा होने के साथ मृदुभाषी स्वभाव के प्रेमशंकर पांडेय अधिवक्ता भी हैं। शहर के कई नामचीन अधिवक्ता भी उनके चुनाव में दिन-रात एक किए हुए हैं। www.redeyestimes.com से बातचीत में प्रेमशंकर पांडेय ने कहा यहां व्यापारियों का वार्ड है। वार्ड में तमाम समस्याएं हैं। इन समस्याओं के निराकरण के लिए वह सबसे पहले कार्य करेंगे। प्रेमशंकर पांडेय ने कहा कि व्यापारी हितों के साथ वह क्षेत्र की जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।
कांग्रेस और सपा ने एक राशि एक नाम के प्रत्याशी उतारे
कांग्रेस ने यहां कुलीबाजार एरिया से पूर्व पार्षद रहे सुशील तिवारी को टिकट दिया है। सपा ने भी इसी नाम और राशि के व्यक्ति को चुनावी समर में उतारा है। बसपा ने यहां से मुस्लिम प्रत्याशी का कार्ड खेला है। यह तीनों प्रत्याशी पूरे चुनाव में अपना प्रचार-प्रसार तक ठीक से नहीं कर पाए।
शहर के अधिवक्ताओं ने भी झोंक रखी है ताकत
बीजेपी प्रत्याशी प्रेम शंकर पांडेय के लिए शहर के अधिवक्ता भी समर्थन में उतर आए हैं। खुद प्रेम शंकर पांडेय भी अधिवक्ता हैं। दो दिन क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित वकीलों ने भी प्रेम पांडेय के समर्थन में व्यापारियों और क्षेत्र की जनता से वोट और सपोर्ट की अपील की।
BJP को “विभीषण” के खतरे से बचना होगा अपना प्रत्याशी
News Portal की छानबीन में यहां एक चौंकाने वाली जानकारी मिली है। दबी जुबान से क्षेत्र के कई भाजपाइयों ने बताया कि प्रत्याशी का चुनाव तो एक नंबर पर है लेकिन एक “विभीषण” हमारे लिए खतरा बने हैं। “विभीषण” का नाम पूछने पर सभी कन्नी काटने लगे लेकिन एक कार्यकर्ता ने कहा कि बताने में कोई गुरेज नहीं। साहस दिखाते हुए उसने कहा कि पूर्व पार्षद रमापति झुनझुनवाला अंदर ही अंदर भीतरघात करने में जुटे हैं। पिछले दो दिन से वह खुलकर विरोध कर रहे हैं।
“विभीषण” बर्दाश्त नहीं, हर कीमत पर होगी कार्रवाई
इस बाबत जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी से जब पोर्टल ने बात की तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। इसे मैं अपने स्तर से दिखवाता हूं। यदि पार्टी में रहकर कोई प्रत्याशी के लिए भीतरघात कर रहा है तो यह गंभीर मामला है।
Post A Comment:
0 comments: