- मंगलवार सुबह करीब एक घंटा विलंब से Start हुई वोटिंग प्रक्रिया
- DAV College में कड़ी सुरक्षा के बीच अधिवक्ताओं ने किया मतदान
- बुधवार सुबह 11 बजे से अध्यक्ष और महामंत्री पद की होगी काउंटिंग
- अलग-अलग पदों पर 74 प्रत्याशी अजमा रहे हैं अपनी किस्मत
- 15 बूथों पर 5755 अधिवक्ताओं ने की "वोट की चोट"
Yogesh Tripathi
Kanpur में लॉयर्स एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी थी। डीएवी कॉलेज परिसर में हो रही मतदान प्रक्रिया के मद्देनजर कचहरी और आसपास की सड़कों पर पुलिस प्रशासन की तरफ से बैरीकेडिंग की गई थी। प्रत्याशी के समर्थक हवा में पर्चियां उड़ाकर सुबह से शाम तक वोट मांगते रहे। उमस भरी चिपचिपी गर्मी से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का हाल बेहाल रहा। 5755 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग प्रक्रिया के बाद देर शाम कचहरी में महामंत्री पद के प्रत्याशी Rajeev Yadav ने सर्मथकों के साथ मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। बुधवार सुबह 11 बजे अध्यक्ष और महामंत्री पद पर काउंटिंग प्रक्रिया Start होगी। दोपहर बाद से रुझान और देर रात्रि तक चुनाव परिणाम आने की उम्मींद है।
COP Card की मूल प्रति & QR Code Slip के बगैर किसी भी अधिवक्ता को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। तमाम Voter's जब COP Card की मूल प्रति & QR Code Slip की फोटो कॉपी लेकर वोट करने पहुंचे थे लेकिन उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया। कुछ अधिवक्ताओं ने मिन्नतें भी की लेकिन वे फिर भी वोट नहीं डाल सके।
मंगलवार को तीन बजे तक लॉयर्स चुनाव में सिर्फ 40 प्रतिशत ही मतदान हो सका था लेकिन उसके बाद अधिवक्ताओं की मतदान केंद्र पर अचानक भीड़ बढ़ने लगी। शाम साढ़े पांच बजे तक 74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चूंकि मतदान प्रक्रिया करीब एक घंटा देरी से शुरु हुई थी, इस लिए शाम को आधा घंटा अतिरिक्त समय मतदान के लिए दिया गया। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रवि मोहन कटियार के मुताबिक 7765 मतदाताओं में 5755 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2010 मतदाताओं ने वोट नहीं डाले।
बीमार और बुजुर्ग मतदाताओं को कुछ प्रत्याशी अपने वाहनों के जरिए मतदानस्थल तक ले गए। खास बात ये रही कि मतदान के दौरान मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से रोक थी। गोरा कब्रिस्तान और आसपास प्रत्याशियों ने अपने बस्ते सजाए थे। समर्थक करीब 100 मीटर की दूरी पर खड़े होकर हवा में पर्चियां उड़ाते हुए प्रत्याशी के लिए वोट मांगते नजर आए। किसी भी बवाल के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। कई थानों की फोर्स के साथ-साथ रिजर्व पुलिस बल को भी तैनात किया गया था।
Post A Comment:
0 comments: