Yogesh Tripathi

दि लॉयर्स एसोसिएशन (कानपुर) 2025 के चुनाव में दिनेश वर्मा अध्यक्ष और राजीव यादव महामंत्री निर्वाचित हुए है। दिनेश वर्मा ने अपने निकटम प्रत्याशी राकेश सचान को 15 वोटों से पराजित किया। दिनेश चंद्र वर्मा को 1295 वोट मिले जब कि राकेश सचान को 1280 मत मिले। अरविंद कुमार दीक्षित को 1121 और अनूप कुमार दिवेदी को 1083 मत मिले। एक मात्र मुस्लिम प्रत्याशी सैयद सिकंदर आलम को 532 वोट हासिल हुए। 48 मत अवैध घोषित किए गए। उधर, महामंत्री पद पर राजीव यादव (1771) ने सुनील पांडेय (1460) को 311 वोटों से हराकर महामंत्री का चुनाव जीता। 962 वोट पाकर अभय शर्मा तीसरे नंबर पर रहे जब कि 498 वोट पाकर नवनीत कुमार पांडेय चौथे पायदान पर रहे। धर्मेंद्र सिंह भदौरिया 440 वोट पाकर पांचवे नंबर पर और देश बंधु तिवारी ने 348 वोट पाकर छठवें नंबर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।    



राजीव यादव डीसी ऑफ लॉ कालेज के प्रेसीडेंट भी रह चुके हैं। लंबे समय से वकालत कर रहे हैं। राजीव इससे पहले भी लॉयर्स का चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे। इस बार उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी। Rajeev Yadav ने कल वोटिंग के बाद कचहरी में समर्थकों के साथ जुलूस निकाल सभी को हार्दिक धन्यवाद भी दिया था। राजीव ने चुनाव में सुनील पांडेय को हराने के बाद कहा कि यह कचहरी के अधिवक्ताओं की जीत है। अधिवक्ताओं के हितों के लिए हमेशा आगे खड़े मिलेंगे। अपनी जीत पर राजीव ने कहा कि अधिवक्ताओं की हर समस्या का निस्तारण वह कराने की हर संभव कोशिश करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि नामांकन प्रक्रिया के दिन पोर्टल ने महामंत्री पद को लेकर जो खबर लिखी थी वो बिल्कुल सच साबित हुई। राजीव यादव और सुनील पांडेय में सीधी टक्कर देखने को मिली। अंत में जीत राजीव यादव को मिली। 



Note....अन्य पदों के लिए मतगणना गुरुवार को Start होगी। गुरुवार देर रात्रि तक परिणाम आने की संभावना है। 

Update News 

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: