• दो महीना पहले कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में पड़ी थी डकैती 
  • Wanted रवि उर्फ प्रदीप को STF ने मंडी गेट के पास से किया Arrest 
  • वारदात में शामिल अन्य डकैतों को कन्नौज पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
  • STF इंस्पेक्टर घनश्याम यादव की अगुवाई वाली टीम को मिली सफलता 


Yogesh Tripathi

उत्तर प्रदेश स्पेशल टॉस्क फोर्स (UPSTF) को शुक्रवार बड़ी सफलता मिली। STF की टीम ने 50 हजार के इनामी शातिर बदमाश रवि उर्फ प्रदीप को Arrest कर लिया। रवि और उसके साथियों ने करीब दो महीना पहले इत्रनगरी कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात में शामिल कुछ बदमाशों को ठठिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन शातिर किस्म का रवि उर्फ प्रदीप फरार था। उसके सिर पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। 


STF (Dy.SP) संजीव कुमार दीक्षित की देखरेख में STF की टीम गिरोह बनाकर चोरी-डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले वांछित इनामिया बदमाशों की खोजबीन कर रही थी।  Inspector (STF) घनश्याम यादव की अगुवाई में SI विनोद कुमार सिंह, HC सरोज अवस्थी, मुकेश प्रजापति, राजेश पाल, भूपेंद्र सिंह, राकेश मिश्रा की टीम कानपुर, , सीतापुर, औरैया, कन्नौज समेत कई जनपदों में वांछित इनामी बदमाशों के बाबत सूचनाए संकलित कर रही थी। 

Inspector (STF) Ghanshyam Yadav ने बताया कि टीम कुछ जनपदों में भ्रमणशील थी। इस दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि 4 सितंबर 2024 को कन्नौज जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के फतुआगांव में पड़ी डकैती का Wanted डकैत रवि उर्फ प्रदीप मंडी गेट अंडरपास के पास किसी से मिलने आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर Inspector (STF) Ghanshyam Yadav ने टीम के साथ रवि उर्फ प्रदीप की घेराबंदी की। रवि ने भागने का दुस्साहस भी किया लेकिन STF Team ने आवश्यक बल प्रयोग कर उसे दबोच लिया। 


रवि उर्फ प्रदीप ने पूछताछ में STF Team को बताया कि उसका गिरोह है। जो पिछले कई साल से चोरी और डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका है। प्रदीप ने बताया कि वारदात में जो भी नगदी मिलती है उसे से गिरोह के सदस्य बराबर-बराबर बांट लेते हैं। कीमती सामानों और गहनों को गिरोह कुछ दिनों बाद बिक्री कर देता है। उससे जो रुपए मिलते हैं, उसे भी गिरोह के लोग बराबर बांट लेते हैं। रवि उर्फ प्रदीप ने स्वीकार किया कि चार सितंबर 2024 को कन्नौज के ठठिया थाना एरिया स्थित फतुआपुर गांव में अपने गिरोह के सदस्यों के साथ गृहस्वामी संतोष कुमार और उसकी पत्नी को लहूलुहान कर लाखों रुपए के कीमत का सामान लूट लिया था। 

वारदात के बाद ठठिया पुलिस ने कुछ बदमाशों को Arrest कर उनके पास से लूट का सामान बरामद किया था लेकिन पुलिस गिरोह के खूंखार बदमाश रवि उर्फ प्रदीप को Arrest नहीं कर पाई थी। रवि तब से लगातार फरार चल रहा था। रवि की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने उसके सिर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। Inspector (STF) ने बताया कि पकड़े गए बदमाश को मुकदमा अपराध संख्या 257/2024 धारा 310(2)BNS में दाखिल किया गया है। इस बड़े गुडवर्क में मुख्य आरक्षी सरोज अवस्थी का जमीनी सूचनाओं को संकलित करने में अहम योगदान रहा। 


Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: