- नर्वल तहसील मुख्यालय के पास बने तालाब में घटना
- गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला गया
- SD Memorial और DP Kushwaha के Students थे सभी
- एक गांव के चार बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा
- DM & CP समेत कई अफशर कांशीराम ट्रामा सेंटर पहुंचे
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh के Kanpur स्थित नर्वल तहसील के अंतर्गत बने "अमृत तालाब" में डूबकर चार छात्रों की मौत हो गई। सभी बच्चे एक ही गांव के निवासी थे। पुलिस के मुताबिक बच्चे SD Memorial और DP Kushwaha कालेज में पढ़ते थे। शनिवार को हॉफ-डे होने के बाद सभी घर न जाकर तालाब में नहाने के लिए पहुंच गए थे। बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम छा गया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस कमिश्नर (CP) और जिलाधिकारी कांशीराम ट्रामा सेंटर पहुंचे। अफसरों के सामने आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
ह्दय विदारक घटना शनिवार दोपहर को हुई। ग्रामीणों के मुताबिक मरने वालों में सरोज कुरील का लड़का सक्षम (15) और प्रेम नारायण सविता का बेटा अभय (16) SD Memorial में हाईस्कूल के छात्र थे। जबकि उमेश चंद्र का लड़का कृष्णा (13) कक्षा 6 और कल्लू अवस्थी का बेटा दिव्यांश अवस्थी कक्षा 7 के स्टूडेंट्स थे। ये दोनों DP Kushwaha Inter College में पढ़ते थे । सभी एक ही गांव के निवासी थे।
शनिवार को हॉफ-डे हो जाने के बाद चारो नर्वल मुख्यालय के पास बने अमृत तालाब में नहाने के लिए पहुंच गए। नहाने के दौरान चारो बच्चों की पानी में डूबकर मौत हो गई। खबर ग्रामीणों को मिली तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। थोड़ी देर में नर्वल थाने की फोर्स भी पहुंच गई। पुलिस न आनन-फानन में गोताखोरों को भी बुलवा लिया। गोताखोरों ने मशक्कत के बाद चारो बच्चों को बाहर निकाला।
पुलिस सभी को वाहन में लेकर सरसौल सीएचसी पहुंची लेकिन चिकित्सकों ने कांशीराम ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। कांशीराम ट्रामा में चिकित्सकों ने चारो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इधर खबर मिलते ही पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी भी कांशीराम ट्रामा सेंटर पहुंच गए। अफसरों ने मातहतों से घटना के बाबत पूरी जानकारी लेकर शासन को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस बीच पहुंचे ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम-प्रधान और सेकेट्री ने "अमृत तालाब" तो बना दिया लेकिन उसमें उतरने या नहाने पर कोई रोक नहीं लगाई। आरोप है कि अमृत तालाब के निर्माण में बड़ी धांधली की गई।
उधर, चार बच्चों के मौत की खबर उनके गांव पहुंची तो मातम फैल गया। परिवार के लोग बदहवाश होकर रोने-बिलखने लगे। समाचार लिखे जाने तक गांव में भारी भीड़ जमा है। आसपास गांवों के ग्रामीण भी पहुंच गए। मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद है।
Post A Comment:
0 comments: