• हथियार बंद बदमाशों ने पांच लाख रुपए कैश भी लूटे
  • असलहों के बल पर पूरे स्टाफ को बंधक बनाए रहे बदमाश
  • वारदात की खबर मिलते ही पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे
  • CCTV फुटेज के जरिए बदमाशों की सुरागरशी में जुटी पुलिस



Yoges Tripathi

मोहब्बत की नगरी कहे जाने वाले Uttar Pradesh के Agra जनपद में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में घुसे बदमाशों ने असलहों के बल पर स्टाफ को बंधक बना लिया। जान से मारने की धमकी देकर बदमाशों ने 17 किलो सोना और पांच लाख की नकदी लूट ली। खबर मिलते ही SSP समेत सभी बड़े अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए। आसपास के थानेदार भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों की धरपकड़ के लिए SSP ने पुलिस की कई टीमें बनाई हैं। CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। 


दोपहर करीब एक बजे बैंक में दाखिल हुए बदमाश

दुस्साहसिक वारदात शनिवार दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है। कमला नगर स्थित सेंट्रल बैंक रोड पर गोल्ड लोन कंपनी मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी का Office है। चार हथियारबंद बदमाश कंपनी में घुसे। बैंक के अंदर घुसते ही बदमाशों ने असलहों के बल पर सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर बदमाशों ने बैंक में रखा करीब 17 किलोग्राम सोना और पांच लाख रुपए का कैश लूट लिया। बदमाश बैंक परिसर में करीब 20 मिनट तक मौजूद रहे। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बैंक का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गए। कर्मचारियों ने बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह से आसपास के लोगों की मदद से बाहर का गेट खुलवाया।

बैंक स्टाफ से सूचना मिलने पर पुलिस अफसरों के माथे पर पसीना आ गया। आनन-फानन में पुलिस के सभी बड़े अफसर मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। SSP मुनिराज, SP (City) बोत्रे रोहन प्रमोद समेत कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बैंक स्टाफ से पूछताछ कर बदमाशों के हुलिया समेत कई बिन्दुओं पर पूछताछ की। कर्मचारियों ने बताया कि बदमाशों ने चेहरे पर नकाब ओढ़ रखा था। बैंक मैनेजर की तरफ से बताया गया कि बदमाश 17 किलोग्राम सोने के जेवरात के साथ 5 लाख रुपए की नकदी भी लूट ले गए हैं। जनपद के सभी थानों की पुलिस को Alert कर सीमाओं को सील कर सघन चेकिंग कराई जा रही है। पुलिस बदमाशों का सुराग हासिल करने के लिए इलाके में लगे सभी CCTV कैमरों से फुटेज भी खंगाल रही है।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: