-भोगनीपुर कोतवाली के मऊखास गांव के पास भीषण Accident

-Accident में करीब 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल

-घायलों को पुखरायां सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया

Yogesh Tripathi

Kanpur Dehat जनपद के भोगनीपुर कोतवाली एरिया में इटावा मार्ग पर Monday की देर रात्रि ट्रक पलटने से 6 मजदूरों की मौत हो गई। Accident में करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए पुखराया सीएचसी ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने 8 लोगो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक देर रात्रि को अस्पताल पहुंचे। दुर्घटना के बाद काफी देर तक ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त रही। 


Kanpur Dehat और आसपास के जनपदों में रहने वाले श्रमिक आलू खोदाई का समय आने पर इटावा, फीरोजाबाद, मैनपुर, फर्रुखाबाद और कन्नौज मजदूरी के लिअए जाते हैं। Hamirpur जनपद के कलौली तीर गांव और Kanpur स्थित Ghatampur के बरनांव गांव से कई श्रमिक परिवार ठेकेदार के साथ फीरोजाबाद स्थित सिरसागंज जाने के लिए निकले थे। टेम्पो और ट्रक से सभी मजदूर भोगनीपुर चौराहे पहुंचे। यहां से इटावा की तरफ जा रहे कोयला लदे ट्रक-ट्राला को रोका और सिरसागंज जाने के लिए बैठ गए। 

ट्रक चालक ने कुछ लोगों को केबिन के अगले हिस्से में बैठाया। करीब एक दर्जन मजदूर ट्रक के पिछले हिस्से में लदे कोयले पर बैठ गए। भोगनीपुर से इटावा राजमार्ग पर मउखास गांव के पास अचानक ट्रक-ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। Accident के बाद चीख-पुकार मच गई। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने ट्रक में फंसे श्रमिकों को किसी तरह बाहर निकाल पुखरायां सीएचसी पहुंचाया। 

सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। 15 लोगों का चिकित्सकों ने उपचार शुरु किया। हालत बिगड़ने पर 8 लोगों को जिला अस्पाल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी केशव कुमार अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

भोगनीपुर पुलिस के मुताबिक Accident में घाटमपुर के बरनांव गांव निवासी रमेश (41), पिंकी (45), चन्दावती (14), Hamirpur के कलौलीतीर निवासिनी राधा (42), उसकी बेटी कोमल (8) और सूरज (4) की मौत हुई है। दुर्घटना में साजन, रज्जन देवी, सुमित्रा, विमला, शिवलाल, लालाराम, सुरेंद्र, शिखा समेत करीब 15 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 8 लोग गंभीर हैं।

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: