-सदर कोतवाली के जुकइया गांव में था भागवत कथा का आयोजन

-भागवत कथा के बाद भंडारा में उमड़ी थी ग्रामीमों की भारी भीड़

-DM & SP देर रात्रि बीमार लोगों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे

 


Raja Katiyar

Uttar Pradesh की इत्रनगरी Kannauj में शनिवार देर रात्रि उस समय हड़कंप मच गया जब भागवत कथा के बाद आयोजित भंडारा में प्रसाद खाने से ग्रामीणों की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में ग्रामीणों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर मिलते ही DM राकेश कुमार मिश्रा और SP प्रशांत कुमार वर्मा मातहतों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। दोनों अफसरों ने चिकित्सकों की टीम को बेहतर उपचार के दिशा-निर्देश दिए। 


मामला सदर कोतवाली के जुकइया गांव का है। यहां पर भागवत कथा का आयोजन किया गया था। भागवत कथा के बाद भंडारा भी आयोजित था। भंडारे में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी थी। प्रसाद खाने के बाद कुछ ग्रामीणों की हालत खराब होने लगी। सभी को अचानक पेट में दर्द, गला सूखना और नींद आने जैसी तकलीफ हो रही थी। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सभी ग्रामीणों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। 


 

खबर प्रशासनिक अफसरों को मिली तो हड़कंप मच गया। देर रात्रि DM राकेश कुमार मिश्रा, SP प्रशांत कुमार वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों की टीम से बातचीत के बाद सभी बीमार लोगों के बेहतर उपचार का दिशा-निर्देश दोनों अफसरों ने दिया। बीमार लोगों से भी दोनों अफसरों ने काफी देर तक बातचीत कर उनका हालचाल जाना। 


 

बीमार ग्रामीणों का उपचार कर रहे चिकित्सकों की मानें तो फूट प्वाइजनिंग की वजह से ग्रामीणों की हालत बिगड़ी। रात में ही एसडीएम सदर गौरव शुक्ला, क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ जुकइया गांव पहुंच गए। गांव में पुलिस की तैनाती की गई है।

भंडारा का प्रसाद खाने से ये लोग हुए बीमार

जुकइया गांव में भागवत कथा के बाद आयोजित भंडारा कार्यक्रम में प्रसाद खाने से महेंद्र पुत्र रामपाल, रमन पुत्र वंशीलाल, गंगाश्री पत्नी अनूप, विमलेश पुत्र नंन्हलाल, राम बहादुर पुत्र राम कुमार, विवेक पुत्र रामचंद्र, उमेश पुत्र नन्हेलाल, साहिल व शुभ पुत्र प्रदीप, खुशबू पुत्री वर्मा, अखिलेश पुत्र नन्हेलाल, नीतेश कुमार पुत्र ब्रजनंदन, धर्मेंद्र पुत्र छोटेलाल, अलका पुत्री दीनदयाल, वरुण पुत्र वसुदेव, निर्मल पुत्र राम शंकर, अरुण पुत्र वसुदेव, रंजीत पुत्र उमाशंकर कार्तिक पुत्र वसुदेव, गुंजन पुत्री वसुदेव, बृजेश पुत्र सुशील, दिनेश कुमार पुत्र केशराम, विपिन पुत्र विजय बहादुर, सुशील पुत्र छुन्नीलाल बीमार हुए। सभी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार ?

इस बाबत DM राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि बीमार लोगों का चिकित्सकों की टीम इलाज कर रही है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। गांव में मातहतों को भेजा गया है। हर स्थित पर पैनी निगाह रखी जा रही है। गांव में फोर्स को भी तैनात किया गया है।

 

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: