-बाइक से पेशी पर जा रहा था गैंगस्टर नीलेश कुमार

-हत्या का मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने लगाया था गैंगस्टर

-Court से वारंट होने पर हाजिर होने के लिए निकला था नीलेश

-कातिलों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दे रहीं दबिश


Raja Katiyar

Uttar Pradesh की इत्रनगरी Kannauj में सोमवार सुबह बाइक सवार हमलावरों ने पेशी पर Court जा रहे गैंगस्टर नीलेश कुमार (28) के सीने में ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई। दुस्साहसिक वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची। पुलिस हत्या के पीछे फिलहाल पुरानी रंजिश के बिन्दु पर ही पड़ताल कर रही है। 


सदर कोतवाली के ग्राम तहसीपुर निवासी बालकराम का लड़का नीलेश कुमार (28) बाइक से Kannauj स्थित जिला कोर्ट में हाजिर होने के लिए घर से निकला था। परिजनों के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट के मामले में उसका वारंट जारी हुआ था। बताया जा रहा है कि नीलेश कुमार के गंगपुर मोड़ पर पहुंचते ही सामने से बाइक सवार हमलावर भी आ गए। दोनों हमलावरों ने बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर दी और नीलेश को निशाना बनाकर गोलियां दागीं। सीने में गोलियां लगते ही नीलेश नीचे गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर फायरिंग करते हुए भाग निकले। सूचना मिलते ही SP प्रशांत वर्मा, CO (City) शिवप्रताप सिंह, SHO विकास राय और चौकी प्रभारी राहुल शर्मा मौका-ए-वारदात पर पहुंचे।


पुलिस के मुताबिक हमलावरों की पहचान के लिए हरसंभव कोशिश जारी है। छानबीन में पता चला है कि गांव  में रहने वाले मंजीत के भाई की अक्तूबर के महीने में हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में मंजीत के परिजनों ने नीलेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। कुछ दिन पहले ही नीलेश जमानत कराने के बाद जेल से बाहर आया था। पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।  

जिसमे कोर्ट से वारंट जारी किया गया था। कोर्ट में हाजिर होने के लिए नीलेश सुबह घर से निकला था। रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई। माना जा रहा है कि हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से नीलेश की हत्या कर दी गई है। परिजनों ने बीजेपी के एक कद्दावर नेता पर हत्यारोपितों कों संरक्षण देने का आरोप लगाया है। SHO विकास राय ने बताया कि पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। आसपास खेतों में काम करने वालों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

तहसीपुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात

गैंगस्टर की दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में हत्या के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस की टीमें लगातार हत्यारोपितों की तलाश में दबिश दे रही हैं। बताया जा रहा है कि हत्या की खबर जैसे ही गांव पहुंची परिजनों के साथ दर्जनों ग्रामीण भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए। नीलेश का खून से लथपथ शव देख परिजन काफी देर तक रोते-बिलखते रहे। पुलिस ने बगैर देरी किए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो उसके बाद वहां से भीड़ हटी।

 

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: