-उन्नाव समेत कई जिलों में संचालित हो रहे कार्यक्रम
-भारत सरकार की संस्था है CFTI (Agra)
Central Desk
एमएसएमई प्रोद्योगिकी विकास संस्थान, केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान आगरा और एनएसआईसी के संयुक्त प्रोग्राम एससी/एसटी हब योजना के अंतर्गत शुक्लागंज, मोतीनगर उन्नाव, हरदोई,सीतापुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ एवं रायबरेली संचालित किए जा रहे है GKRA प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह को संस्थान के प्रशिक्षकों की तरफ से सफतापूर्वक संपन्न कराया गया। CFTI (Agra) जो कि भारत सरकार की संस्था है, वह इस प्रकार के अनेकों प्रशिक्षण कार्यक्रम Uttar Pradesh के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों में भी गुणवत्तापूर्ण पादुका निर्माण के क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रही है।
इसी श्रंखला में मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में छात्रों ने प्रशिक्षण के दौरान अपने हाथों से स्वनिर्मित लेडीज स्लीपर , जेंट्स स्लीपर व जूते का पुलोवर के निर्माण की प्रदर्शनी लगाई साथ ही इन सभी छात्रों को संस्था की तरफ से टीशर्ट, स्टडी किट का वितरण भी किया गया। छात्रों की तरफ से बनाए हुए प्रोडक्ट्स को उन्हें स्वयं को ही दे दिया गया।
प्रशिक्षकों ने बताया इस कार्यक्रम के दौरान थियोरी प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रैक्टिकल प्रशिक्षण और स्वावलंबी बनने के लिए भी गुण सिखाए जाते है। उन्हें प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाते है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिषेक कुमार, अक्षय कश्यप, प्रवेश परासर, प्रफुल्ल,धर्मेन्द्र, मोहित कुमार, अंकित शर्मा, संजोग कुमार, विजय मिश्रा, अरविंद कुमार, मनीष कुमार आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: