-24 जनवरी 1950 को मिला था Uttar Pradesh को नाम

-Kannauj के कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किसान मेला में पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक

-लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, बैशाखी और सिलाई मशीन वितरित की गई


Raja Katiyar

Uttar Pradesh 70 वर्ष का हो गया। 24 जनवरी 1950 को Uttar Pradesh नाम मिला था। UPCM Yogiadityanath ने प्रदेश की जनता को ढेरों बधाइयां दी हैं। प्रदेश भर में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर लाभार्थियों को सौगात दी गई। इसी क्रम में इत्रनगरी Kannauj के कलेक्ट्रेट परिसर में किसान मेला का आयोजन किया गया। प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी के साथ सांसद सुब्रत पाठक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। किसान मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर कलाकारों ने जहां मौजूद लोगों के मन को मोह लिया तो वहीं, दूसरी तरफ कृषि विभाग की तरफ से उन्नतिशील खेती के लिए अन्नदाताओं को बेहद अहम जानकारियां दी गईं। 


 

कार्यक्रम में पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए गए। शादी अनुदान में 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम की तरफ से 5 लाभार्थियों को सिलाई मशीन वितरण किया गया। दिव्यांगजन सशक्ति विभाग की तरफ से 5 लाभार्थियों को ट्राई साईकल और  बैसाखी वितरित की गई। श्रम विभाग की तरफ से शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 12 निर्माण श्रमिकों के बच्चों को साइकिल वितरण के साथ ही अन्य विभागों की तरफ से जनता के हित में चलाई जा रहीं योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए योजनाओं का लाभ दिला गया।

बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित प्रदेश स्तर पर ऑन लाइन उड़ान प्रतियोगिता के अंतर्गत शिक्षा में नवाचार करने वाली Kannauj की छात्राओं पलक को चित्रकला में (मेरा परिवार पोस्टर), कुमारी रिधुम को भी चित्रकला में, कुमारी खुशी को निबंध मेरा भविष्य में , कुमारी दिव्या को चित्रकला में मेरे शिक्षक लेख पर प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया। इन सभी छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर यूपी दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सांसद सुब्रत पाठक छिबरामऊ से विधायक अर्चना पांडेय, DM राकेश कुमार मिश्रा, SP प्रशांत वर्मा, CDO आर.एन सिंह, कृषि उपनिदेशक आर.एन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी राम मिलन परिहार, DDO नरेश बाबू सविता, बेसिक शिक्षा अधिकारी के.के ओझा समेत कई अफसर मौजूद रहे।

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: