-ACM (1st) की मौजूदगी बांटा गया भोजन और कच्चा राशन
-प्रदेश सचिव Ankita Sachan बंटवा रही हैं राशन
-मंडे को 550 लंच पैकेट गरीबों में बांटे गए
Yogesh Tripathi
देश में 3 मई तक Lockdown है। Kanpur के बाजार,
चौराहे, गलियां सब सूने हैं। संपन्न लोग घरों में कैद हैं बेसहारा और गरीब लोगों
के छत की छांव सिर्फ आसमान है। Corona Virus जैसी वैश्विक
महामारी के दौरान गरीबों, बेसहारा लोगों के लिए दो जून की रोटी सबसे बड़ा संकट बनी
है। तमाम स्वयंसेवी संगठन, राजनीतिक दल के साथ-साथ लोग व्यक्तिगत तौर पर भी भोजन वितरित
कर रहे हैं। Apna Dal (S) की प्रदेश सचिव Ankita Sachan की अगुवाई में तीन अप्रैल से जरौली फेज-2 (शांति एनक्लेव के सामने) गरीबों,
बेसहारा लोगों को राशन वितरित करने के साथ लंच पैकेट भी दिया जा रहा है।
मंडे को अपर नगर
मजिस्ट्रेट (प्रथम) R.P Verma और Apna Dal (S) की
प्रदेश सचिव Ankita
Sachan की मौजूदगी में लंच पैकेट का वितरण कर कई
दर्जन लोगों को कच्चा राशन भी दिया गया। इस मौके पर Ankita Schan ने कहा कि इस नेक काम में कई लोग उनका सहयोग कर
रहे हैं। जिसकी वजह से वह गरीब-बेसहारा लोगों तक यह भोजन और राशन मुहैया करवा पा
रही हैं। उन्होंने कहा कि Lockdown खुलने तक वह अपने स्तर से गरीब लोगों की मदद
करती रहेंगी। भोजन-राशन वितरण के समय सोशल डिस्टेशिंग का विशेष ख्याल रखा जाता है।
मंडे को भोजन वितरण
के दौरान दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर करीब 550 लोगों को लंच पैकेट वितरित किए गए।
कुछ लोगों को कच्चा राशन भी मुहैया कराया गया। इस दौरान अपना दल (एस) के जिला
महासचिव, राजेश सचान, जिला सचिव ठाकुर लल्लन सिंह, विकास सचान, अशोक शुक्ला,
आदित्य तिवारी, बबलू सचान, टीटू यादव, रामनरेश भदौरिया, सर्वेश यादव, पुच्ची यादव,
महेश पांडेय, गुड्डू चंदेल। सुरेश ज्वैलर्स, सोनू सैनी, विनोद शर्मा, रामसिया समेत
कई लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: