Congress ने बुधवार देर शाम 21 लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट फाइनल कर जारी कर दी है। Kanpur से एक बार फिर कांग्रेस ने अपने पुराने "योद्धा" श्रीप्रकाश जायसवाल पर विश्वास जताते हुए उनको प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस ने हाल में ही सपा से आए राकेश सचान को Fatehpur से प्रत्याशी बनाया है। राकेश पहले भी फतेहपुर से सांसद रह चुके हैं।


YOGESH TRIPATHI


https://twitter.com/redeyestimes/status/1105859814096138240

केंद्र में Ex.Minister रह चुके हैं श्रीप्रकाश जायसवाल

श्रीप्रकाश कानपुर लोकसभा से तीन बार सांसद रह चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में उनको बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी ने मोदी लहर के चलते हराया था। श्रीजायसवाल इससे पहले कानपुर के मेयर भी रह चुके हैं।



सोनिया गांधी के अतिकरीबियों में एक हैं श्रीप्रकाश

कानपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए श्रीप्रकाश जायसवाल की गिनती सोनिया गांधी के अति विश्वास पात्र लोगों में होती है। यही वजह रही है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बनाने के बाद श्रीप्रकाश जायसवाल को बाद में कोयला मंत्रालय जैसा बड़ा विभाग दे दिया गया था। श्रीप्रकाश जायसवाल फिलहाल दिल्ली में हैं। उनके शुक्रवार को कानपुर पहुंचने की बात बताई जा रही है। श्रीप्रकाश के प्रत्याशी घोषित होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।



कांग्रेस के साथ Kanpur की जनता भी कर रही थी डिमांड

श्रीप्रकाश की छवि बेहद शांत औक गंभीर है। राजनीतिक के दौरान कभी उन पर किसी तरह के भ्रष्टाचार नहीं लगा। वे हमेशा निर्विवाद रहे। अंदरखाने की मानें तो सोनिया गांधी के आगे किसी की नहीं चली और अंत में मुहर श्रीप्रकाश जायसवाल के नाम पर लगी। सूत्रों की माने तो कई दावेदारों का डेरा दिल्ली में है। कानपुर के ये सभी दावेदार अपने-अपने नेताओं के जरिए टिकट पाने की जुगाड़ में थे।

एक दावेदार ने लिस्ट में नाम भेजवाने के लिए दी "सौगात"

कांग्रेस के बड़े सूत्रों की मानें तो कानपुर से एक बड़े दावेदार ने अपना नाम लिस्ट में भेजवाने के लिए प्रांतीय स्तर के एक बड़े नेता को सौगात भी दी थी लेकिन इसके बाद भी उसको टिकट से मायूस होना पड़ा। कांग्रेस के ये नेता पूर्वांचल से ताल्लुक रखते हैं।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: