भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) एसोसिएशन ने Pulwama में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) जवानों के शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी हुई है। दोनों संवर्गों के एसोसिएशन ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। एसोसिएशन ने संवर्ग के साथियों से एक-एक दिन का वेतन देने की अपील भी की है।
CRPF मुख्यालय भेजी जाएगी सहायता राशि
आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष व राजस्व परिषद के चेयरमैन प्रवीर कुमार और आईपीएस एसोसिएशन सचिव नीलाब्जा चौधरी ने कहा कि एसोसिएशन पुलवामा में कर्तव्य पालन के दौरान जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों का नमन करती है। एसोसिएशन के सभी सदस्य अपने एक दिन का वेतन शहीदों के शोकसंतप्त परिवारीजनों के कल्याणार्थ देंगे। जमा रकम का चेक CRPF के लखनऊ स्थित फ्रंटियर मुख्यालय को दिया जाएगा जहां से इसे CRPF के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेजा जाएगा। प्रवीण कुमार के मुताबिक संवर्ग के सदस्यों ने अपना अंशदान शुरू कर दिया है।
14 फरवरी को पुलवामा में हुआ था फिदायनी हमला
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक भीषण फिदायिन हमले में CRPF के करीब 40 जवान शहीद हो गए जबकि कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए। शहीद जवानों में 12 सिर्फ उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के रहने वाले थे।
Post A Comment:
0 comments: