यह पहली बार नहीं हुआ है जब भारतीय वायुसेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो। इसके पहले भी भारत-चीन बार्डर पर इस वर्ष दो हेलीकाप्टर क्रैश हो चुके हैं। वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए आदेश दिए हैं। MI-17 हादसे में छह लोगों के मरने की खबर है।
[caption id="attachment_17665" align="aligncenter" width="701"] प्रतीकात्मक फोटो (MI-17)[/caption]
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायु सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर फ्राइ-डे की सुबह करीब 6 बजे तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हो गया है। बड़े हादसे में हेलिकॉप्टर सवार छह लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इंडियन एयरफोर्स का यह हेलिकॉप्टर पर्वतीय इलाके में किसी पहाड़ी से टकरा गया, जिसकी वजह से ये हादसे का शिकार हो गया।
भारत-चीन के पास हुआ हादसा, जांच के आदेश
ये बड़ा हादसा अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से महज 12 किमी दूरी पर हुआ। उल्लखनीय है कि सामरिक रूप से यह एरिया भारतीय सीमा के लिए काफी अहम है। MI-17 हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जांच के लिए कोर्ट आफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। राहत और बचाव कार्य के लिए भारतीय वायु सेना मौके पर रवाना हो गई है। गौरतलब है कि चीन सीमा के निकट यह दूसरी बार हुआ है जब भारतीय वायुसेना का हेलीकाप्टर क्रैश हो गया।
Post A Comment:
0 comments: