Satish Shukla lost election from Akbarpur-Rania assembly seat | Poonam Sankhwar is contesting from Bhoganipur Legislative Assembly
[caption id="attachment_16785" align="aligncenter" width="640"] dharmpal, satish and poonam sankhwar[/caption]
YOGESH TRIPATHI
कानपुर। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के लिए मंडे का दिन Kanpur Dehat में बेहद खराब रहा। यहां BSP के तीन दिग्गज नेताओं ने पार्टी को बॉय-बॉय बोल दिया। इन तीनों नेताओं ने फिलहाल किसी राजनीतिक दल को ज्वाइन नहीं किया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि तीनो जल्द ही BJP का भगवा चोला ओढ़ सकते हैं। तीनों का आरोप है कि BSP के कोआर्डिनेटर पैसे की मांग पार्टी के लिए लंबे समय से कर रहे थे। कुछ महीने पहले ही दो बसपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई थी। इन हत्याओं और बसपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को लेकर तीनों ही नेता सड़क पर आंदोलन करना चाह रहे थे लेकिन BSP के हाईकमान ने तीनों नेताओं को रोक दिया।
पूनम, सतीश और धर्मपाल ने बोला, बॉय-बॉय
BSP के जिन तीन नेताओं ने इस्तीफा दिया है उसमें पूनम संखवार, सतीश शुक्ला और धर्मपाल भदौरिया हैं। पूनम संखवार ने यूपी असेंबली का चुनाव रसूलाबाद, सतीश शुक्ला ने अकबरपुर-रनिया और धर्मपाल भदौरिया ने भोगनीपुर से BSP के टिकट पर लड़ा था। तीनों नेताओं की कानपुर देहात में अपनी जाति के वोटरों पर बढ़िया पकड़ है।
कोआर्डिनेटर पर पैसा मांगने का आरोप
मीडिया से बातचीत के दौरान पूनम संखवार, सतीश शुक्ला और धर्मपाल ने आरोप लगाया कि लंबे समय से पार्टी के मंडल कोआर्डिनेटर पैसे की मांग कर रहे थे। सभी का आरोप है कि नोटबंदी के बाद यह कहकर फोन किया जाता था कि पार्टी के फंड में पैसों की कमी है, इस लिए पैसा जमा करना है।
चौथा “विकेट” गिरते-गिरते बचा
सूत्रों की मानें तो कानपुर देहात में बसपा के चार विकेट गिरने थे लेकिन चौथा “विकेट” गिरते-गिरते रह गया। उसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि सिकंदरा विधान सभा सीट पर उपचुनाव होना है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि यह चुनाव सपा और बसपा मिलकर लड़े तो जीत मिल सकती है। चूंकि यहां पर छह महीना पहले हुए चुनाव में बीजेपी के मथुरा पाल ने बसपा के महेंद्र कटियार को हराया था। इस लिए यह उम्मीद लगी है कि गठबंधन होने पर यह सीट बसपा के खाते में जाएगी। बसपा के खाते में जाने पर यहां से महेंद्र कटियार की तगड़ी दावेदारी बनती है।
BJP ज्वाइन करने की चर्चा
इस्तीफा देने वाले बसपा के तीनों नेताओं ने फिलहाल अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही तीनों नेता यूपी और केंद्र की सत्ताधारी पार्टी BJP को ज्वाइन कर सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: