Prime Minister Narendra Modi was impressed with the workings of Nirmala Sitharaman। 42 years ago Indira Gandhi was part time Defense Minister
[caption id="attachment_16762" align="aligncenter" width="640"] Nirmala Sitharaman New defense minister[/caption]
नई दिल्ली। यूं तो संडे की सुबह देश के Priminister नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में कई व्यापक फेरबदल चार मंत्रियों को प्रमोशन दिया। सबसे अधिक जद्दोजहद दो मंत्रालयों को लेकर थी। पहला रक्षा मंत्रालय और दूसरा रेलवे जैसा भारी भरकम मंत्रालय। रेलवे का प्रभार उन्होंने पीयूष गोयल को देने के साथ उन्होंने निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्री बनाया। देश के इतिहास में 42 साल बाद कोई महिला देश की रक्षामंत्री बनीं। 42 साल पहले इंदिरा गांधी रक्षामंत्री बनीं थी लेकिन वह पार्ट टाइम ही रहीं।
सीतारमण के कामकाज से प्रभावित थे MODI
निर्मला सीतारमण के पास इससे पहले वाणिज्य मंत्रालय था। यहां पर वह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें देश का नया रक्षामंत्री बनाया। इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सीतारमण दूसरी महिला रक्षामंत्री बनीं है। इंदिरा गांधी दो बार रक्षामन्त्री बनी लेकिन वो फुलटाइम रक्षा मंत्री न होते हुए पार्ट टाइम ही रहीं। इंदिरा गांधी का पहला कार्यकाल 1 दिसम्बर 1975 से 21 दिसम्बर 1975 तक रहा और दूसरा कार्यकाल 14 जनवरी 1980 से 15 जनवरी 1982 रहा।
वर्ष 80 में निर्मला सीतारमण ने किया ग्रेजुएशन
निर्मला सीतारमण ने 1980 में सीतालक्ष्मी रामास्वामि कॉलेज, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमफ़िल किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सीतारमण के कामकाज से प्रभावित थे। उन्होंने वाणिज्य मंत्रालय में कई अहम मंत्रालय समझौते किए हैं।
Post A Comment:
0 comments: