Former MP Rakesh Sachan said, launching in public interest। FIR filed against Rakesh Sachan for damaging public property


[caption id="attachment_16631" align="aligncenter" width="695"]rakesh sachan ex.mp samajwadi party, fatehpur, redeyestimes rakesh sachan ex.mp samajwadi party[/caption]

RAJEEV KUMAR

फतेहपुर। Fatehpur जनपद के खागा कस्बा के किशनपुर एरिया में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का बगैर परमीशन और सूचना के शुभारंभ करना समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद राकेश सचान को खासा मंहगा पड़ गया। जिला प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली कि राकेश सचान ने गलत तरीके से रेलवे ओवरब्रिज का शुभारंभ कर वाहनों को हरी झंडी दिखा दी है भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए पूर्व सांसद की फार्च्यूनर गाड़ी को कब्जे में ले लिया।
पूर्व सांसद के साथ शिव सिंह यादव, परवेज आलम, अरुण यादव समेत तमाम कार्यकर्ता रेलवे ओवरब्रिज पहुंचे। राकेश सचान ने फीता काटकर शुभारंभ किया और बाद में हरी झंडी दिखाकर ओवरब्रिज से ट्रैफिक चालू करा दिया। सैकड़ों वाहन भी ब्रिज के ऊपर से निकल गए।


फोर्स के साथ आनन-फानन में पहुंचे SDM खागा


खबर मिलते ही SDM खागा अमित भट्ट,खागा कोतवाल अनिल राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक पूर्व सांसद निकल चुके थे। पुलिस ने मौके से उनकी फार्च्यूनर गाड़ी और कुछ अन्य वाहनों को कब्जे में ले लिया।

राकेश सचान पर लोक संपत्ति क्षति निवारण की FIR दर्ज


रेलवे ओवरब्रिज के पर्यवेक्षक अशोक ने पूर्व सांसद राकेश सचान समेत कई लोगों के खिलाफ IPC की धारा 147,506,473,लोक सम्पत्ति क्षति निवारण के तहत FIR दर्ज करवाई। इस बाबत पूर्व सांसद राकेश सचान का कहना है कि रेलवे ब्रिज का निर्माण 2014 में पूरा होना था लेकिन अब जाकर पूरा हो सका है। सिर्फ रंगाई और लाइट का Work बाकी रह गया है। हमने जनहित का कार्य करते हुए रेलवे ब्रिज को चालू करवाया है।

यहां हर रोज हजारों लोग जाम में फंसते हैं। राकेश सचान ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी बेवजह इसे तूल दे रही है। वहीं इस बाबत अफसरों का कहना है कि अभी ओवरब्रिज का काम बाकी हैं। रेलिंग वगैरह का काम चल रहा हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना हैं कि वाहवाही के चक्कर मे ऐसा किया गया हैं। अभी ब्रिज कि टेस्टिंग भी नही हुयी हैं। कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: